Paytm Payment Bank में सेविंग अकाउंट ऐसे करें ओपन

Updated on 17-May-2019
HIGHLIGHTS

KYC करना है ज़रूरी

आसान तरीके से खोलें Paytm पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट

Paytm इस समय ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप्प है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के अलावा एप्प में हमें कई सहुलतें मिलती हैं जैसे, ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल, कैशबैक ऑफर्स आदि। लगातार पेटीएम इस्तेमाल करने के लिए हमें KYC करना भी ज़रूरी है जिससे कि हम आगे भी अपने पेटीएम अकाउंट में पैसा ऐड कर पाएं।

2017 में कम्पनी ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सुविधा शुरू की थी जिसके तुरंत बाद ही यूज़र्स द्वारा इसे काफी पसंद किया गया था। कई यूज़र्स जानना चाहते हैं कि किस तरह पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है।

ऐसे ओपन करें Paytm पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट

 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्प डाउनलोड करें और टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ कर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद पेटीएम पासकोड एंटर कर के कन्फर्म करें। यहां आपसे नॉमिनी को ऐड करने के लिए पुछा जाएगा। आप इसी समय नॉमिनी चुन सकते हैं या स्किप कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • अगर आप KYC कर चुके हैं तो कुछ ही मिनटों में आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • अगर आपने अभी पेटीएम KYC नहीं की है तो आपको पहले KYC डिटेल्स भरनी होंगी और इसके बाद पेटीएम रिप्रेजेंटेटिव आपके डाक्यूमेंट्स कलेक्ट करने के बाद वेरिफिकेशन करेगा। इसके अलावा, आप ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स सबमिट कर के अपने नज़दीकी पेटीएम KYC सेंटर पर जाकर भी KYC करवा सकते हैं।
  • KYC पूरी होने के बाद आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा।

 

Paytm Payments Bank में सेविंग अकाउंट खोलने के फायदे

  • 4% ब्याज़ के साथ ज़ीरो बैलेंस अकाउंट
  • 8 % ऑटो-स्वीप फिक्स्ड डिपोज़िट
  • बिना किसी पेनल्टी चार्ज के किसी भी समय तोड़ सकते हैं FD
  • अनलिमिटेड और फ्री बैंक से बैंक में मनी ट्रांसफर
  • सभी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्री डिजिटल डेबिट कार्ड
  • प्लैटिनम डेबिट कार्ड/ATM कार्ड के साथ एयरपोर्ट लॉन्ज  का फ्री एक्सेस

 

इन आसान तरीकों से करें PAYTM KYC ऑनलाइन – 2019

अगर आपके पेटीएम अकाउंट की KYC हो चुकी है लेकिन फिर भी सेविंग अकाउंट स्टेटस पेंडिंग दिखा रहा है तो क्या करें?

 

  • सबसे पहले एप्प ओपन करें और पीपल आइकॉन पर क्लिक करें। यहां एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • यहां जांच लें कि आपने अपने पैन कार्ड और आधार नंबर की जानकारी सही भरी है या नहीं।

 

 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :