ऐसे जानें आपके फोन में वायरस तो नहीं…

Updated on 07-Feb-2019
HIGHLIGHTS

आप कुछ बातों को ध्यान में रख कर फोन में आने वाले वायरस से बच सकते हैं और फोन डाटा को चोरी होने या फोन को डैमेज होने से बचा सकते हैं।

आज के समय में लोग अधिकतर इन्टरनेट से जुड़े कामों को अपने स्मार्टफोन से ही खरीदना पसंद करते हैं। अक्सर स्मार्टफोन पर वायरस का अटैक हो जाता है जिससे फोन में अजीब एक्टिविटी होने लगती है। आज हम यही बात कर रहे हैं कि किस तरह आप जान सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में वायरस मौजूद है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जा सके तो फोन को ऐसे खतरनाक वायरस से बचाया जा सकता है जो आपके फोन और डाटा को खतरा पहुंचा सकते हैं। अगर आप अपने फोन में ये चीज़ें नोटिस कर रहे हैं तो समझिए आपके फोन में वायरस आ गया है। 

  • अगर आपका फोन बहुत ज़्यादा हैंग होने लगा है या फिर बहुत धीमा हो गया है तो आपके फोन में वायरस होने का खतरा बढ़ जाता है। वायरस अपने काम के लिए मेमोरी और CPU का उपयोग करते हैं जिससे CPU हमेशा काम करता रहता है और एप्प्स ठीक से काम नहीं कर पाते हैं।
  • अगर आपका स्मार्टफ़ोन अधिक डाटा का इस्तेमाल कर रहा है तो यह वायरस होने के कारण हो सकता है। वायरस हमेशा यूज़र के डाटा को सर्वर पर अपलोड करता रहता है जिससे कि इन्टरनेट ज़्यादा तेज़ी से उपयोग में आता है।
  • अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट या Wi-Fi खुद-ब-खुद ऑन हो जाता है तो यह भी फोन में वायरस होने की ओर संकेत करता है।
  • ब्राउज़िंग करते वक़्त कई जगहों पर एड आते हैं लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर या कहीं अश्लील विज्ञापन दिख रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में वायरस आ गया हो। कई बार ऐसा होता है कि ब्राउज़िंग करते समय कुछ लिंक्स पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होता है और बताया जाता है कि आपके फोन में वायरस मौजूद है और इसे क्लियर करने के लिए कहा जाता है। ऐसे पेज को जितना जल्दी हो सके बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे फोन में वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है।
  • अगर आपके फोन से अपने आप अननॉन नंबर पर कॉल्स या मैसेज जा रहे हैं तो भी आपके फोन में वायरस होने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि कई बार वायरस डाटा को भेजने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल न कर के मैसेज या कॉल से सहायता लेते हैं।
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :