Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन में एंड्राइड 8.1 Oreo के आधिकारिक अपडेट को कैसे करें इनस्टॉल

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन में एंड्राइड 8.1 Oreo के आधिकारिक अपडेट को कैसे करें इनस्टॉल
HIGHLIGHTS

अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, क्या आप तैयार हैं?

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था, यह स्मार्टफोन कई बार सेल के लिए आ गया है। इसे चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की ओर से मिड-रेंज श्रेणी में लॉन्च किया गया है। हालाँकि यह उन सभी क्षमताओं से लैस है, जो आप एक बजट स्मार्टफोन से चाहते हैं, या ऐसा भी कह सकते हैं कि यह उन सब पर खरा भी उतरता है। हालाँकि इस स्मार्टफोन को लॉन्च हुए जैसा कि आप जानते ही हैं कि एक महीने से भी कम समय हुआ है। लेकिन यह इस समय MIUI 9.2 ग्लोबल स्टेबल ROM पर काम करता है, लेकिन इसकी एक ख़राब बात जो सामने आ रही है वह इसका एंड्राइड 7.0 नौगट पर लॉन्च किया जाना है। इस OS को आये अब लगभग दो साल के आसपास का समय हो गया है। 

हालाँकि इस स्मार्टफोन को प्रोजेक्ट ट्रेबल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन काफी तेजी से आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले हैं। अगर आप OREO पर अपने आप को इस स्मार्टफोन के साथ देखना चाहते हैं, तो आपको इन आसान से स्टेप्स को अपना कर अपने स्मार्टफोन को खुद ही और भी शानदार बनाना होगा। 

Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन में कैसे फ़्लैश करें एंड्राइड 8.1 OREO

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा भारतीय वर्जन में भी हो सकता है? जी हाँ हमारा सवाल भी वैसा ही जैसा आपका हो सकता था। आपको बता दें कि ऐसा हो सकता है। क्योंकि इस स्मार्टफोन को जैसा कि मैंने आपको अभी बताया है कि प्रोजेक्ट ट्रेबल पर लॉन्च किया गया है, जिसका मतलब है कि आप चीनी एंड्राइड 8.1 ROM को इस स्मार्टफोन यानी Xiaomi Redmi Note 5 Pro के भारतीय वर्जन में भी इनस्टॉल कर सकते हैं। आइये जानते हैं आप ऐसा कर कैसे सकते हैं…

स्टेप 1: फ्लेशिंग के लिए फाइल्स को तैयार करना

इसके पहले कि आप अपने Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन पर एंड्राइड के नए नए वर्जन को फ़्लैश करना शुरू करें, उसके पहले आपको पहले से ही फोन में मौजूद फर्मवेयर फाइल्स को मॉडिफाई करना होगा। 

इसकी शुरुआत आपको सभी जरुरी फाइल्स को डाउनलोड करने से होगी, यह फाइल्स आपको फोन में ही मिल जाएँगी।

•    MIUI 9 एंड्राइड 8.1 OREO फर्मवेयर फाइल को एक फोल्डर में एक्सट्रेक्ट कर लें, इसे हम फर्मवेयर फोल्डर भी कह सकते हैं।
•    इसके अलावा अब इन सिस्टम img फाइल्स जिन्हें आपने डाउनलोड किया है, उन्हें इस फर्मवेयर फोल्डर में ट्रान्सफर करें।
•    इसके लिए आपको एक आसान सा पेस्ट और रिप्लेस का तरिका अपनाना होगा। 
•    इसके बाद फर्मवेयर फोल्डर को .tgz में कंप्रेस कर दें। ऐसा कैसे किया जाता है, आप गूगल पर जाकर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 2: एंड्राइड 8.1 फर्मवेयर फाइल को फ़्लैश करें

जब आप ऊपर बताई गई पूरी प्रक्रिया को ख़त्म कर लेते हैं, अब समय है इन फर्मवेयर फाइल्स को आपके Xiaomi Redmi Note 5 Pro में ले जाने का है। इसके अलावा आपको इसे TWRP का इस्तेमाल करने फ़्लैश करना होगा। 

•    अब पॉवर बटन का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस को पॉवर ऑफ कर दें।
•    जब आपका फ़ोन बंद हो जाता है, एक ही समय में पॉवर और वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस करें, और ऐसा आप जब तक करते रहें जब तक की आपको फोन में किसी भी तरह के वाइब्रेशन महसूस न हो जाये। 
•    अब जब आपको यह महसूस होता है, तो आपको पॉवर बटन को प्रेस करना बंद कर देना है लेकिन वॉल्यूम डाउन बटन को दबाये रखना जारी रखें। 
•    अब इनस्टॉल बटन को प्रेस करें और अब उस जगह के लिए नेविगेट करें जहां आपके इन फर्मवेयर फाइल्स को अपने डिवाइस में स्टोर कर रखा है। 
•    अब स्क्रीन को स्वाइप करके एंड्राइड 8.1 फर्मवेयर की फ्लेशिंग को आप शुरू कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में कुछ मिनटों का समय लग सकता है, और इस दौरान आपका डिवाइस भी कई बार रीबूट होने वाला है। और जब आखिरी बार अपना Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन रीबूट हो, तो अब आप समझ जाइए कि आखिरकार आप एंड्राइड 8.1 OREO का अपग्रेड हो गया है। 

Samsung Carnival: इन होम एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं ख़ास डील्स

नोट: हालाँकि अंत में हम आपको यही सलाह देना चाहते हैं कि अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही आपको ऐसा करना चाहिए, इस प्रक्रिया के दौरान आपके फोन को क्षति भी हो सकती है। साथ ही इस डिवाइस की वारंटी भी प्रभावित हो सकती है।

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo