Google ने आधिकारिक तौर पर Android 10 की घोषणा मंगलवार को कर दी है। Android 10 software को सबसे पहले Pixel phones के साथ कई अन्य पार्टनर डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले गूगल ने उन फ़ोन्स के मैन्युफैक्चरर की घोषणा की थी जिन्हें Android 10 update मिलने वाला था। OnePlus 7 series भी उनमें शामिल थी।
OnePlus सीरीज़ को भी अब यह Google का लेटेस्ट Android 10 अपडेट मिल चुका है। OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लेटेस्ट Android 10 open beta update मिला है। OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro यूज़र्स को इस एंड्रॉइड 10 के तहत live caption, smart reply, new gesture navigation, dark theme, जैसे फीचर्स मिलेंगे। OnePlus 7 सीरीज़ में Android 10 के साथ यूज़र्स को नया UI डिज़ाइन भी मिलता है।
Android 10 ओपन बीटा अपडेट को OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर ऐसे करें इंस्टॉल
अगर आप भी अपने OnePlus 7 फ़ोन में Android 10 ओपन बीटा अपडेट को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपके फ़ोन में पर्याप्त बैटरी के साथ 3GB तक की स्टोरेज होनी चाहिए। इंस्टॉलेशन के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्पेसिफाइड सर्वर से लेटेस्ट ROM अपग्रेड ज़िप पैकेज को डाउनलोड कर क्लिक करें
अब ROM upgrade package को अपने फ़ोन की स्टोरेज में कॉपी करें
अपने फ़ोन की Settings में जाएँ
Settings के तहत System में जाकर System Updates पर जाएँ
अब ऊपर दिए गए दाएं आइकन पर क्लिक करें
Local upgrade में जाएँ
अब इंस्टॉलेशन पैकेज पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद upgrade में जाएँ और इसके बाद इसे क्लिक करने के बाद 100% सिस्टम अपग्रेड हो जाएगा
Restart पर क्लिक करें
यूज़र डाटा फॉर्मेट करने के लिए आपका फ़ोन recovery mode में बूट करेगा जिसके बाद प्रोसेस पूरा होगा