Android Q Beta को Realme 3 Pro पर ऐसे करें डाउनलोड और इनस्टॉल

Android Q Beta को Realme 3 Pro पर ऐसे करें डाउनलोड और इनस्टॉल

जैसा कि हाल ही में मिली जानकारी कि Google ने Android Q Beta को 15 बाकी स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी कर दिया है, इसमें Realme 3 Pro भी इस लिस्ट में शामिल है। गूगल ने घोषणा की है कि Android Q Beta अब 21 स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस लिस्ट में कई स्मार्टफोन शामिल है, जिनमें LG G8 ThinQ, Oppo Reno, Xiaomi Mi Mix 3 5G के साथ-साथ Realme 3 Pro भी शामिल है। अब अगर आपके पास भी Realme 3 Pro फ़ोन है और आपको भी अपने डिवाइस पर लेटेस्ट Android version को डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैकेज का साइज़ 1.25GB है।

आपको बता दें कि Android Q Beta इस समय फिलहाल टेस्टिंग स्टेज पर है। इसके साथ ही Realme 3 Pro में मौजूद ColorOS 6 के मुकाबले काफी अनस्टेबल भी हो सकता है। ऐसे में वे यूजर्स जिन्हें कस्टम ROMs को फ्लैश करने की जानकारी नहीं है, इसे इंस्टॉल न करें।

Android Q Beta को Realme 3 Pro पर इन स्टेप्स से करें इंस्टॉल

  • आप https://bit.ly/2vNnEG8 link पर जाएं
  • अब ROM upgrade package “P2Q.ozip” को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड किये हुए लिंक को अपने डिवाइस के internal storage पर copy करें
  • इसके बाद power button को press करें और फ़ोन को shut down करें
  • अब recovery mode में जाने के लिए दुबारा स्मार्टफोन को power button और volume down button के साथ press करें
  • Recovery mode में जाकर Install from storage device को सेलेक्ट करें और “From phone storage” पर जाएँ और “P2Q.ozip” file को सेलेक्ट करें
  • अब आपको 100% system upgrade का इंतज़ार करना होगा जिसमें लगभग 3 मिनट लग सकता है
  • अपग्रडेशन के बाद डिवाइस को रिबूट करें और Android Q Beta का लुत्फ़ उठाएं

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo