अगर आपका एंड्राइड स्मार्टफोन बिना किसी ट्रैकिंग ऐप की इनस्टॉलिंग के ही गुम हो गया है? हालाँकि आपमें से काफी लोग इस बारे में जानते होंगे कि आजकल के बढ़ते ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से आप अपने खोये हुए एंड्राइड स्मार्टफोन को वापिस पा सकते हैं। ऐसा सही भी है, आप ऐसा कर सकते हैं। आप कई थर्ड पार्टी ट्रैकिंग एप्स की मदद से ऐसा कर सकते हैं। अर्थात् आप कई एप्स के माध्यम से अपने खोये हुए एंड्राइड स्मार्टफोन की लोकेशन को जा सकते हैं, आसान शब्दों में ऐसा भी कह सकते हैं कि आप इसे ट्रैक कर सकते हैं।
हालाँकि अगर आपने अपने फोन में कोई भी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग ऐप नहीं डाला है तो आपको बता देते हैं कि आप इनके बिना भी अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि आखिर आप ऐसा कर सकते हैं। आप बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं, अगर आपने अपने इस फोन में अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन किया हुआ है, अर्थात् अगर आपने अपने फोन को अपने गूगल अकाउंट से लिंक किया है तो आप बड़ी आसानी से इसे ट्रैक कर सकते हैं। आइये शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?
एंड्राइड डिवाइस मैनेजर गूगल की ओर से आपको दिया गया वह फ्री टूल है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को लोकेट कर सकते हैं। हालाँकि इनता ही नहीं आप इसकी मदद से अपने फोन को रिंग कर सकते हैं, और वाइप भी कर सकते हैं, यह सब आप रिमोटली कर सकते हैं। आपको अपने फोन किसी भी अन्य ट्रैकिंग ऐप को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। हालाँकि आपको इसके लिए कुछ जरुरी चीजों की जरूरत है, जिनकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है। आपको बता देते हैं कि इनकी मदद से आपका फोन आप बड़ी आसानी से लोकेट कर सकते हैं।
आपको एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में जाने के लिए उसी लॉग इन एक्सेस की जरूरत होने वाली है, जिसे आपने अपने फोन से लिंक किया है, जो गुम हो चुका है। इसके बाद आपको एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर जाना होगा। अब जब आप एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर जा चुके हैं।
यहाँ आप मात्र अपने फोन को लोकेट ही नहीं कर सकते हैं, इसके अलावा आपको इसे रिंग या वाइप भी कर सकते हैं। अब आपके जहन में एक सवाल यह भी सकता है कि अगर उस समय आपके पास अपना कम्प्यूटर न हो तो आप क्या करेंगे। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी आसानी से अपने किसी दोस्त के फोन से या किसी अन्य फोन से भी ऐसा कर सकते हैं। आपको गेस्ट मोड में जाकर गूगल अकाउंट लॉग इन का इस्तेमाल करके इस ID पर लॉग इन करना है।