फोन की सेटिंग में थोड़ा छिपा हुआ है ऑटो ब्राइटनेश का ऑप्शन
एप्पल के लेटेस्ट फोन iPhone X में काफी कुछ बदला नजर आ रहा है. इसके लुक से लेकर कई फीचर में बदलाव किये गए हैं. इस फोन में ऑटो ब्राइटनेश बंद करने का ऑप्शन थोड़ा छिपा हुआ है, जिसे ढूंढने में कई लोगों को थोड़ी मुश्किल आ रही है. तो चलिए जानें iPhone X में ऑटो ब्राइटनेश कहां से और कैसे बंद करते हैं.
एप्पल ने iPhone X में ब्राइटनेश को एडजस्ट करने और ऑटो ब्राइटनेश को बंद करने का ऑप्शन दिया है. हालांकि फोन में ये ऑप्शन थोड़ा छिपा हुआ है. ऑटो ब्राइटनेश को बंद करने के लिये सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा.
सेटिंग में जाने के बाद आप जनरल के ऑप्शन पर टैप करें, इसके बाद एक्सेसिब्लिटी पर क्लिक करें, इसके बाद आपको डिस्प्ले एकोमेडेशन्स पर टैप करना होगा, डिस्प्ले एकोमेडेशन्स ओपन होने पर यहां आपको ऑटो ब्राइटनेश को ऑन-ऑफ करने का ऑप्शन दिखेगा.
हां ऑटो ब्राइटनेश के ऑप्शन के नीचे एक वार्निंग दी गई है, जिसे जरुर पढ़े. यहां लिखा गया है कि iPhone X में OLED डिस्प्ले मौजूद है, इसलिये ऑटो ब्राइटनेश को ऑफ करने से लॉन्ग टर्म में डिस्प्ले परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है.