आज के समय में लोग तेज़ी से फीचर फोन छोड़कर स्मार्टफोन की ओर रुख कर रहे हैं. शुरुआत में नए स्मार्टफोन यूज़र्स को कुछ सम्सयाएँ झेलनी पड़ती हैं. जैसे अगर कॉल के दौरान आवाज़ कम करनी हो या बढ़ानी हो तो कुछ यूज़र्स को नहीं पता होता है कि किस तरह कॉल के दौरान आवाज़ कम या बढ़ाई जाती है. यूज़र्स की इस परेशानी को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूज़र्स कॉल के दौरान वोल्युम कंट्रोल कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं. “अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल” इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट