अलार्म, रोज़ सुबह उठने के लिए लगभग हम सभी की मदद करता है. हालाँकि कुछ लोग अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन काफी लोग अपने मोबाइल फोंस में ही अलार्म सेट करते हैं. दिक्कत तब आ जाती है जब कई बार लोगों को अपनी अलार्म टोन बदलनी हो पर वो ये टोन बदलने का तरीका न जानते हों. अगर आप भी अपनी अलार्म टोन से नाखुश हैं, या किसी अन्य कारण से उसे बदलना चाहते हैं लेकिन आप इसे बदलने का तरीका नहीं जानते तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने फोन में अलार्म टोन बदल सकते हैं.