अब iPhone पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, काफी आसान है तरीका, लेकिन ये है शर्त
iOS 18.1 अपडेट के साथ जारी हुआ ये फीचर
iPhone यूजर्स को इस फीचर का था इंतजार
कॉल रिकॉर्डिंग पर आएगी नोटिफिकेशन साउंड
Apple ने हाल ही में iOS 18.1 को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स iPhones पर देखने को मिल रहे हैं. इसमें अब Apple Intelligence का भी फीचर ऐड किया गया है. जिसको लेकर काफी दिनों से हाइप था. हालांकि, सबसे ज्यादा डिमांड किए जाने वाला फीचर को भी कंपनी ने इस अपडेट के साथ iPhones यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है.
हम बात कर रहे हैं iPhones पर उपलब्ध कॉल रिकॉर्डिंग की. अब यूजर्स iPhone पर भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से. इसके साथ यूजर्स Apple Intelligence फीचर का फायदा उठा सकते हैं. इससे उन्हें कॉल का रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा. यहां पर बताने जा रहे हैं आप iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे की जा सकती है.
ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड
सबसे पहले आपको अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर यानी iOS 18.1 पर अपडेट करना होगा. इसके लिए आपको फोनम की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट से लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा. आईफोन अपडेट हो जाने के बाद आप आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?
इसके लिए आपको एक्टिव कॉल के समय स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कोने पर एक रिकॉर्ड का ऑप्शन दिखेगा. कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको केवल रिकॉर्ड बटन पर टैप करना है. इसके बाद एक ऑडिबल नोटिफिकेशन प्ले होगा. यानी कॉल पर मौजूद सभी लोगों को इसकी जानकारी हो जाएगी आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.
रिकॉर्डिंग ऑन होते ही नोटिफिकेशन साउंड
कंपनी ने कहा इससे ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी. इससे कॉल करने पर सामने वाले को भी पता रहेगा कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. अगर आपके फोन में ऐपल इंटेलीजेंस उपलब्ध हो गया है तो आर रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉल के दौरान जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन स्क्रीन पर दिखाई देता रहेगा. ये अंग्रेजी, जापानी, पुर्तगाली समेत कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. कॉल कट जाने के बाद यह ऑटोमौटिक Voice Notes ऐप में सेव हो जाएगा.
इसके अलावा कॉल के दौरान जरूरी बातचीत का हिस्सा का समरी भी Apple Intelligence तैयार कर देगा. इससे आप पूरी कॉल रिकॉर्डिंग को ना प्ले करके जरूरी हिस्से को आसानी से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile