क्या बेहद स्लो हो गया है आपका स्मार्टफोन? इन टिप्स से बना लो फिर से फ़ास्ट
अपने स्मार्टफोन को हर समय अपडेट रखें, फोन की सेटिंग में जाएं और अपडेट देखें
अगर मोबाइल फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है तो फोन के स्लो होने की समस्या होती है
टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन को चार महीने में एक बार रीसेट करने की जरूरत होती है
अब हम सभी 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर लोगों के पास अनलिमिटेड डेटा कनेक्शन होता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी होने के बावजूद वेबपेज लोड होने में ज्यादा समय ले रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
आज हम इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। यदि आप इस समस्या को हल करने के लिए कुछ तरीकों का पालन करते हैं, तो आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा जिसे आपके 4G Internet की स्पीड 4G की तरह ही आपको मिलेगी, यह 2G में नहीं बदलेगी… यहाँ देखें विस्तार से। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
जानें मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं
- जब आप कुछ स्मार्टफ़ोन में सिम कार्ड डालते हैं, तो सेटिंग स्वचालित हो जाती है। हालाँकि, कुछ फ़ोनों को इंटरनेट की गति को मैन्युअल रूप से सेट करना पड़ता है।
- अगर आप फोन में मैन्युअल इंटरनेट सेटिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।
- फिर पसंदीदा प्रकार के नेटवर्क विकल्प पर जाएं और 4G या एलटीई विकल्प चुनें।
- अगर आप मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एपीएन या एक्सेस प्वाइंट नेटवर्क की सेटिंग सही रखनी होगी।
- APN प्रकार को डिफ़ॉल्ट पर सेट करने के लिए APN प्रोटोकॉल विकल्प पर क्लिक करें।
- इंटरनेट की गति को ठीक रखने के लिए, आपको कैशे को नियमित रूप से साफ़ करना होगा।
कई मामलों में, अवांछित फ़ाइलों को बहुत अधिक संग्रहीत करने पर फ़ोन धीमा हो सकता है, इसलिए उन्हें हटाने की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
Mobile डाटा स्पीड कैसे चेक करें (How to check your mobile data speed)
कई स्मार्टफोन कंपनियां डिवाइस में मोबाइल डाटा स्पीड बताने वाला फीचर देती हैं। अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो आप play store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और इंटरनेट स्पीड मीटर सर्च करना होगा। यहां से आप रिव्यू और रेटिंग देख कर ऐप डाउनलोड कर लें। चेक करने पर अगर आपको मोबाइल डाटा स्पीड आम से अधिक धीमी लगती है तो आप ये नुस्खे अपना सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
मोबाइल फोन पर इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं (How to increase mobile data speed)
पहला स्टेप: फोन रीस्टार्ट करें
सबसे पहला और आसान स्टेप यह है कि फोन को रीस्टार्ट कर लें। फोन रीस्टार्ट होने पर मोबाइल network को दोबारा से सर्च करता है जिससे डाटा स्पीड बढ़ जाती है। या आप डाटा को एक बार बंद कर के दोबारा भी खोल सकते हैं।
दूसरा स्टेप: फ्लाइट मोड ऑन/ऑफ करें
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप फोन को फ्लाइट मोड पर लगा कर हटा सकते हैं। ऐसा करने से भी स्पीड में सुधार आता है।
तीसरा स्टेप: डाटा यूसेज चेक करें
वर्तमान समय में प्रीपेड प्लांस में डेली डाटा लिमिट मिलती है। ये हर रोज़ की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
चौथा स्टेप: ऑटो डाउनलोड अपडेट्स को डिसेबल करें
अक्सर ऐसा होता है सभी ऐप्स को अपडेटेड रखने के लिए हम प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट ऑन रखते हैं लेकिन इससे हमारा काफी डाटा खत्म होता रहता है और इसका असर स्पीड पर पढ़ता है। अगर ऐसा है तो ऑटो अपडेट को बंद कर लें और ऐप्स को अपडेट करने के लिए Wi-Fi का उपयोग करें, या हफ्ते में किसी एक दिन मोबाइल डाटा से सभी ऐप्स को अपडेट कर लें।
पांचवा स्टेप: फोन की नेटवर्क स्पीड बदलें
कई बार फोन की सेटिंग्स में छेड़छाड़ से भी नेट की speed कम हो जाती है। इसके लिए एक अच्छा विकल्प यही है कि अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को बदल लें।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile