आज के समय में सभी लोग व्हाट्सऐप पर अपनी पहचान के लिए तस्वीर लगाते हैं। अक्सर आपके मन में भी यह सवाल ज़रूर आता होगा कि आपकी DP कौन-कौन देखता है। आज हम आपको यहां खास जानकारी बताने वाले हैं कि कैसे आप जान सकते हैं किसने आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर देखी है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स
आपको बता देते है कि पिछले साल WhatsApp की ओर से एक बढ़िया फीचर को लॉन्च किया गया था। आपको बता देते है कि इस फीचर को कंपनी ने WhatsApp Disappearing messages का नाम दिया था, इस फीचर के माध्यम से आपने आप ही व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज डिलीट ही जाते हैं। हालाँकि इसमें अभी के लिए 7 दिनों का समय लगता है, या अभी इस फीचर में आपके व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज 7 दिनों में गायब होते हैं। लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है। जो इस काम को मात्र 24 घंटे में ही करने वाला है। इसका मतलब है कि आपके द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज इस नए फीचर के चलते मात्र 1 ही दिन में गायब होने वाला हैं, इसका मतलब है कि इसमें अब 7 दिनों का समय नहीं लगने वाला है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर
WhatsApp लंबे समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पर काम कर रहा है। हालांकि, अब यह भी साफ हो गया है कि यह फीचर हमेशा बीटा में ही नहीं रहने वाला है बल्कि व्हाट्सऐप इसे जल्द ही रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है। फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg ने पुष्टि की है कि इस फीचर को इसी साल व्हाट्सऐप चैट पर लाया जाएगा। अब WhatsApp एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन को मल्टी डिवाइस पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ जारी करेगा। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पाएं धमाका ऑफर्स, Amazon की Great Indian Festival Sale में देखें बेस्ट Gaming Laptop पर नई डील्स
एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन से चैट पूरी तरह सुरक्षित रहती है इसका मतलब है कि चैट केवल दो लोगों सेंडर और रिसीवर के बीच रहती है। इसी कारण से व्हाट्सऐप ने भारत सरकार के नए IT नियम को नहीं माना था जो मैसेज के ओरिजिनेटर की जानकारी मांगता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
व्हाट्सऐप अब मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सऐप ट्रैकर wabetainfo के मुताबिक, एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन मल्टी-डिवाइस की संगत में काम करेगा। जहां तक मल्टी डिवाइस फीचर की बात है व्हाट्सऐप 2019 से इस फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर व्हाट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस से उपयोग करने की अनुमति देगा। वर्तमान समय में आप सिंगल अकाउंट को अपने फोन और कम्प्यूटर से लॉग इन कर सकते हैं लेकिन यह फीचर इनेबल होने के बाद आप एक ही समय में अपने अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर लॉग इन कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Tecno ने लॉन्च किए Camon 18 और Camon 18p स्मार्टफोन, कम कीमत और धमाका बैटरी है खासियत
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के अलावा, व्हाट्सऐप कई अन्य फीचर्स जैसे डिसअपियरिंग मोड, फ्लैश कॉल और व्यू वन फीचर सून आदि पर भी काम कर रहा है। मार्क जकरबर्ग ने ऊपर बताए कुछ फीचर्स की पुष्टि की है। देखना होगा कि इन फीचर्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा और किस तरह यह यूजर एक्सपिरियन्स को बेहतर बनाएँगे। इसे भी पढ़ें: इस Navratri कर रहे हैं शॉपिंग तो फिटनेस बैंड पर Amazon की ये डील्स ज़रूर देखें, हो सकता है काफी मुनाफा