ऐसे करें पता, कौंन देख रहा है आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल

ऐसे करें पता, कौंन देख रहा है आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल
HIGHLIGHTS

अभी व्हाट्सऐपमें ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे पता लगाया जा सके कि कौंन हमारी प्रोफाइल या तस्वीर देख रहा है.

अभी व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे पता लगाया जा सके कि कौन हमारी प्रोफाइल या तस्वीर देख रहा है. इसके लिए अभी कोई सिक्योरिटी या अलर्ट फीचर मौजूद नहीं है, इसका मतलब कोई भी आपकी प्रोफाइल खोल कर आपकी फोटो अपने फोन में सेव कर सकता है. 

लेकिन एक ऐसा ऐप मौजूद है, जो आपको ये फीचर उपलब्ध करवाता है. इस ऐप को Whats Tracker के नाम से जाना जाता है. एंड्राइड यूज़र्स इसे प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं. यह ऐप प्रो और पेड वर्जन में आता है. प्रो वर्जन में केवल यह जानकारी मिलती है कि 7 दिन पहले आपकी प्रोफाइल किसने देखी थी, जबकि पेड वर्जन में आप इसकी रियल टाइम डिटेल जान सकते हैं. हालाँकि इसके लिए आपको 1.99 डॉलर (लगभग 130 रुपए) खर्च करने होंगे.

इस ऐप को tamazons द्वारा डिज़ाइन किया गया है, इससे पहले इस कंपनी ने Whats Web नाम का ऐप भी बनाया है. 

  • इस ऐप को एंड्राइड 4.1 या उससे ऊपर के एंड्राइड पर इन्स्टॉल किया जा सकता है. 
  • हर स्मार्टफोन में यह अलग स्पेस लेता है. 
  • इस ऐप के इस्तेमाल के लिए फोन में GPS का होना ज़रूरी है. 

कुछ व्हाट्सऐप स्टेटस बड़े होते हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए प्रोफाइल पर जाना पड़ता है. इसलिए इस ऐप की ज़रूरत पड़ती है.

  • अक्सर यूज़र्स दूसरों की प्रोफाइल में जाकर फोटो और स्टेटस चेक करते हैं. 
  • व्हाट्सऐप पर लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को सेव भी कर सकते हैं. 
  • कई यूज़र्स बार-बार आपकी प्रोफाइल की DP चेक करते रहते हैं. 

कंपनी ने अपने ब्लॉग पर ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की है जिससे पता चले कि व्हाट्सऐप में यह फीचर क्यों नहीं जोड़ा गया है. 

  • कंपनी की दलील है कि, कोई यूज़र किसी दूसरे यूज़र की फोटो या स्टेटस बदल नहीं सकता है. 
  • कंपनी की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी है, मतलब कंपनी भी किसी की चैट या शेयर डाटा को देख नहीं सकती है. 

अब हम यहाँ बता रहे हैं कि कैसे आप Whats Tracker ऐप का इस्तेमाल करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले Whats Tracker ऐप इन्स्टॉल करें.
  • ऐप को ओपन करने के बाद एक एग्रीमेंट आता है उसे पढ़कर एग्री एंड कंटिन्यू करें.
  • अब यहाँ अपने देश का नाम, व्हाट्सऐप नंबर और जेंडर की जानकारी भरें. 
  • इसके बाद डाटा लोड होने लगेगा जो 30 सेकंड का वक़्त लेगा.
  • इसके बाद आपके पास तीन कैटेगरी शो होंगीं, कॉन्ट्रैक्ट, विजिटेड और विज़िटर.
  • विजिटेड कैटेगरी में वो लिस्ट होती है, जिन प्रोफाइल्स पर आपने विज़िट किया है. 
  • विज़िटर लिस्ट में जाकर आप उन लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल पर विज़िट किया है. 
  • इस ऐप के द्वारा आप व्हाट्सऐप, फेसबुक या अन्य चैटिंग प्लेटफार्म पर मैसेज भी कर सकते हैं. 

सोर्स

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo