UIDAI: चेक करें आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं

UIDAI: चेक करें आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं
HIGHLIGHTS

कैसे देखें आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं

आसान स्टेप्स में आधार कार्ड को फोन नंबर से कैसे लिंक करें

नामांकन केंद्र पर आधार कार्ड की फोटो कैसे अपडेट करें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) सेवाएं तभी उपलब्ध हो सकती हैं जब आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) आपके मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) से लिंक (Link) हो। बायोमेट्रिक (biometric) वेरीफिकेशन (Verification) आवश्यकता के कारण, आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नंबर (Number) को ऑनलाइन (Online) फ़ोन नंबर (Number) से लिंक (Link) नहीं किया जा सकता है। यदि आपका फोन (Phone) नंबर (Number) आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) से लिंक (Link) नहीं है तो आपको अपना मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) अपडेट करने के लिए आधार (Aadhaar) केंद्र पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें: 2022 में आ सकता है इन टॉप 5 वेब सीरीज़ का अगला पार्ट, पाताल लोक से पंचायत और ये नाम हैं शामिल

कैसे जांचें कि आपका आधार (Aadhaar) आपके 10 अंकों के मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) से लिंक (Link) है या नहीं? यह देखने के लिए कि आपका आधार (Aadhaar) नंबर (Number) आपके फोन (Phone) नंबर (Number) से लिंक (Link) है या नहीं। नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया देखें। आधार (Aadhaar) मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) लिंक (Link) की जांच करने के लिए यहाँ आप स्टेप बात स्टेप गाइड को देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel को फिर दी पटखनी, इस मामले में आया टॉप पर, देखें Vodafone idea की क्या है पोजीशन

यह जांचने के लिए कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) आपके मोबाइल (Mobile) फोन (Phone) नंबर (Number) से लिंक (Link) है या नहीं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई/UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आपको ऊपरी बाएँ कोने में MyAadhaar सेक्शन में क्लिक करें इसके बाद आपको  'आधार (Aadhaar) सेवाएँ' सेक्शन के तहत “Verify my Email / Mobile Number” का चयन करना होगा। वेरीफिकेशन (Verification) करने के लिए बस आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नंबर (Number), मोबाइल (Mobile) फोन (Phone) नंबर (Number) और कैप्चा कोड जैसे विवरण दर्ज करें। कृपया ध्यान दें कि आधार (Aadhaar) मोबाइल (Mobile) लिंक (Link) के लिए कोई ऑनलाइन (Online) प्रक्रिया नहीं है क्योंकि इसके लिए बायोमेट्रिक (biometric) वेरीफिकेशन (Verification) की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

1. यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. वेबसाइट के ऊपरी बाएँ कोने पर MyAadhaar सेक्शन में जाएँ।
3. अगला, आधार (Aadhaar) सेवा अनुभाग के तहत, मेरा ईमेल / मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) वेरीफिकेशन (Verification) करें पर क्लिक करें।
4. फिर दिए गए स्थान में अपना आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नंबर (Number), मोबाइल (Mobile) फोन (Phone) नंबर (Number), कैप्चा कोड, और अधिक सहित अपना विवरण दर्ज करें।
5. इसके बाद, वेबसाइट दिखाएगा कि आपका आधार (Aadhaar) नंबर (Number) और मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) एक दूसरे से लिंक (Link) हैं या नहीं।
6. यदि आपका मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) कार्ड (Card) से लिंक (Link) है, तो यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर एक टेक्स्ट दिखाई देगा: "आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल (Mobile) पहले से ही हमारे रिकॉर्ड के साथ वेरीफाई है।"
7. यदि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) आपके मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) से लिंक (Link) नहीं है, तो आपको निकटतम आधार (Aadhaar) केंद्र पर जाना होगा और अपना मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) अपडेट करने के लिए प्रक्रिया का पालन करना होगा।

यदि आपने अपने मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) को अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नंबर (Number) से लिंक (Link) नहीं किया है तो आपको आधार (Aadhaar) नामांकन केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करना होगा। इस प्रक्रिया में 90 दिनों तक का समय लगता है। अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपने मोबाइल (Mobile) फोन (Phone) नंबर (Number) से अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

यह भी पढ़ें: गोल्ड के जैसे चमकने लगेगा आपका हरे रंग का WhatsApp Icon, बस इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें नजारे

1. सबसे पहले यूआईडीएआई आधिकारिक वेबपेज पर क्लिक करके निकटतम नामांकन केंद्र खोजें।
2. https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाएं।
3. इसके बाद, आधार (Aadhaar) सुधार फॉर्म भरें। 
4. आपको अपने वर्तमान मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) का उल्लेख करना होगा जिसे आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में अपडेट करना है।
5. फिर फॉर्म जमा करें और केंद्र में प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें।
6. इसके बाद, एक्जीक्यूटिव आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Number) (URN) के साथ ऐकनॉलेजमेंट स्लिप सौंप देगा।
7. आप URN के जरिए आधार (Aadhaar) अपडेट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
8. आप यूआईडीएआई (UIDAI) के टोल-फ्री नंबर (Number) 1947 पर कॉल करके भी आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) मोबाइल (Mobile) लिंकिंग अपडेट स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 80W चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा OnePlus 10 Pro, 3C वैबसाइट से हुई पुष्टि

आधार (Aadhaar) नामांकन केंद्र पर जाकर पुरानी फोटो (Photo) को बदलने और अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में एक नया जोड़ने का एक सबसे आसान और सरल तरीका है। अपडेट की इस प्रक्रिया में 90 दिन तक लग सकते हैं। आसान चरणों में अपना आधार (Aadhaar) फोटो (Photo) बदलने के लिए आप हमारे इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. आधार (Aadhaar) फोटो (Photo) बदलने के लिए, आपको निकटतम आधार (Aadhaar) स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
2. इसके बाद, आधार (Aadhaar) नामांकन फॉर्म भरें। आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
3. फिर सभी आवश्यक विवरणों के साथ फॉर्म भरें।
4. इसके बाद, भरे हुए फॉर्म को आधार (Aadhaar) स्थायी नामांकन केंद्र प्रभारी के पास जमा करें।
5. आगे अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स दर्ज करें।
6. इसके बाद, आधार (Aadhaar) केंद्र के कार्यकारी आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपडेट करने के लिए आपकी एक नई तस्वीर क्लिक करेंगे।
7. एक बार जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो आपको आधार (Aadhaar) पर बायोमेट्रिक्स विवरण अपडेट करने के लिए एक छोटा सा सेवा शुल्क देना होगा।
8. अंत में, आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Number) (URN) के साथ एक ऐकनॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
9. अपडेट किए गए यूआरएन के साथ, आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपने फोटो (Photo) परिवर्तन अनुरोध का स्टेटस जांच कर सकते हैं।
10. इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से नई फोटो (Photo) के साथ आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) डाउनलोड करें।

यहां बताया गया है कि आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपडेटेड फोटो (Photo) के साथ अपना आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चिकित्सा जगत के इस रुख को दिखाएगी Human, थ्रिलर वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट

1. https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं।
2. इसके बाद 'डाउनलोड आधार (Aadhaar)' पर क्लिक करें।
3. बस अपना आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नंबर (Number), नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी दर्ज करें।
4. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और 'Send OTP' पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा और अपना नया आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) डाउनलोड करना होगा। आपको आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) प्रिंट करने का विकल्प भी मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo