आज के समय में देखें तो हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे निकल गए हैं और अब डुअल मॉनिटर को सेट करना काफी आसान हो गया है.
अगर कुछ साल पहले की बात की जाए तो एक PC पर दो मॉनिटर सेट करना बहुत ही मुश्किल काम समझा जाता था. आज के समय में देखें तो हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे निकल गए हैं और अब डुअल मॉनिटर को सेट करना काफी आसान हो गया है.
विंडोज़ ओएस में पहले ऐसा कोई विकल्प नहीं होता था लेकिन अब थर्ड पार्टी डुअल सॉफ्टवेयर से यह संभव हो गया है.
इसके लिए सबसे पहले आप दो मॉनिटर लें, अलग-अलग मॉनिटर होने से आपको अलग ही पिक्चर देखने का अनुभव होगा, क्योंकि दो अलग मॉनिटर होने से उनका रेजोल्यूशन भी अलग होगा, जिसे आप बाद में रीसाइज भी कर सकते हैं.
दो मॉनीटर्स को कनेक्ट करने के लिए बहुत सारे इनपुट्स की ज़रूरत होती है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मॉनिटर के पीछे के कनेक्शन चेक करें, क्योंकि कई मॉनीटर्स के पीछे ज़्यादा इनपुट्स नहीं होते हैं. इसलिए मॉनिटर खरीदते समय सबसे पहले इनपुट्स चेक करें.
ज़्यादातर मॉनिटर ग्राफ़िक कार्ड या मदरबोर्ड से कनेक्टेड रहते हैं. ग्राफिक्स कार्ड द्वारा आप एक से ज़्यादा मॉनिटर को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं, जबकि मदरबोर्ड से केवल एक या दो ही मॉनिटर को कनेक्ट किया जा सकता है. यहाँ आपको तय करना होगा कि एक ग्राफ़िक कार्ड का इस्तेमाल किया जाए या एक से ज़्यादा का.
डुअल मॉनिटर सेटिंग्स
जैसे ही आप दूसरे मॉनिटर को विंडोज़ से कनेक्ट करेंगें तो आपको अपने आप उसी मॉनिटर पर दूसरा डेस्कटॉप दिखने लगेगा. इसके बाद डिस्प्ले सेटिंग पर जाकर आप राइट क्लिक करके उसे प्राइमरी मॉनिटर बना सकते हैं. इसके बाद आप एडवांस्ड डिस्प्ले सेटिंग में जाकर इसका रेजोल्यूशन ठीक कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप टास्क बार को बदलने के लिए राइट क्लिक करके बदल सकते हैं. जैसे ही आपको मल्टीपल डिस्प्ले ऑप्शन दिख जाए तो आप टास्क बार को छुपा सकते हैं. आप बेकग्राउंड पर्सनलिज़ेशन के लिए स्पन ऑप्शन में जाकर इमेज को दोनों मॉनिटर पर लगा सकते हैं.