ऐसे करें ट्विटर के Night Mode फीचर का डेस्कटॉप पर इस्तेमाल

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

इस फीचर का इस्तेमाल कर दें आखों को आराम

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का खासा इस्तेमाल कर रहे हैं. अपनी बढ़ती लोकप्रियता को कायम रखने के लिए ट्विटर ने भी अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया है. ट्विटर ने डेस्कटॉप वर्जन के लिए नाइट मोड फीचर पेश किया है. तो आइए जाने इस मोड का कैसे करें इस्तेमाल. आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

अगर रात में ट्विटर पर काम करने की आदत है तो ये फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. नाइट मोड ऑन कर आप डेस्कटॉप पर आसानी से काम कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ये ट्विटर के ब्लू और व्हाइट वर्जन से ज्यादा बेहतर दिखता है. इस मोड को एक्टिव करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. यहां आप नाइट मोड को सेलेक्ट कर सकते है. अगर आप इसे डिसेबल करना चाहते हैं तो आपको नाइट मोड ऑप्शन पर दोबारा जा कर इसे डिसेबल करना होगा.

नाइट मोड फीचर को पिछले साल ट्विटर के मोबाइल ऐप पर लाया गया था और अब इसे डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी पेश किया गया है. एंड्रॉयड फोन पर भी इसे ऑन करने के लिए अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर इसे ऑन कर सकते हैं. साथ ही आई फोन में भी नाइट मोड ऑन करने का यही तरीका है. ट्विटर की लोकप्रियता और यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल में ट्विटर ने बताया था कि इस साल की पहली तिमाही में यूजर्स की संख्या 6 प्रतिशत से बढ़कर 328 मिलियन हो गई है. जो कंपनी की उम्मीद से कहीं बेहतर है.

आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

सोर्स

 

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :