फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, मिलने लगेगी छप्पड़ फाड़ स्पीड!
स्लो मोबाइल इंटरनेट स्पीड काफी परेशान करती है. इसकी वजह से कई काम अटक जाते हैं. वीडियो देखने हो या वेबसाइट ब्राउज करना हर काम धीरे-धीरे होता है. ऐसे में लोग इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए तरीके खोजते हैं. हम आपको यहां पर ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी मोबाइल इंटरनेट स्पीड को फास्ट बना सकते हैं.
मोबाइल इंटरनेट स्पीड फास्ट होने से ना केवल Instagram या Facebook पर तेजी से स्क्रॉल कर पाएंगे बल्कि YouTube वीडियो भी बिना बफरिंग के देख पाएंगे. वॉट्सऐप चैटिंग में मैसेज काफी तेज डिलीवर होंगे. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा.
फोन इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको फोन की कैश मेमोरी को क्लियर कर देनी चाहिए. अगर आपने लंबे समय तक कैश मेमोरी क्लियर नहीं किया है तो अभी सही समय है. इससे आपकी इंटरनेट स्पीड में काफी इजाफा होगा. कैश मेमोरी ना केवल फोन को स्लो करता है बल्कि इंटरनेट स्पीड पर भी असर डालता है.
ऐप्स के बैकग्राउंड डेटा कंज्यूम को करें बंद
कई ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार डेटा का कंज्यूम करते रहते हैं. इस वजह से आपको उन ऐप्स को आइडेंटिटफाइ कर उसके बैकग्राउंड डेटा कंज्यूम को बंद करने की जरूरत है. फोन इस्तेमाल के समय ज्यादातर ऐप्स को बंद कर दें.
इसके अलावा आप ऐप्स के ऑटो अपडेट को भी बंद कर दें. यह आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को स्लो करता है. ऐप अपडेट होने के लिए बैकग्राउंड में डेटा कंज्यूम करते रहते हैं जिससे डेटा खपत लगातार बढ़ता रहता है. ऐसे में ऐप्स को मैन्युअली ही अपडेट करें.
यह भी पढ़ें: ‘बम की तरह फटा iQOO का फोन’ बाल-बाल बचा यूजर! आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां?
सबसे बड़ी दिक्कत नेटवर्क सेटिंग की हो सकती है. डिफॉल्ट से यह ऑटोमैटिक पर होता है. इससे इंटरनेट धीमा हो सकता है. इससे इंटरनेट अस्थिर हो सकता है जिससे स्पीड पर फर्क पड़ता है. इस वजह से आप इसे मैन्युअल पर सेट कर दें.
ये है सबसे असरदार तरीका
इसके लिए आपको सेटिंग में Mobile Networks में Network operator पर जाना होगा. इसके बाद Select automatically को ऑफ करके मैन्युअली इसे अपने सर्विस प्रोवाइडर (Vodafone Idea, Reliance Jio या Airtel) पर सेलेक्ट कर लें. इसको करने से पहले फोन को कवरेज एरिया के हिसाब से 4G या 5G पर सेलेक्ट कर लें. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर कनेक्शन में जाकर सिम कार्ड मैनेजर पर जाना होगा.
इसके बाद मोबाइल डेटा या मोबाइल नेटवर्क को सेलेक्ट करके 4G या 5G सेलेक्ट कर लें. इसमें जिस कनेक्शन में तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है उसको ही सेट करें.
यह भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! भारत सरकार की चेतावनी, फौरन कर डालें ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile