एक लिंक को अपनी आवाज़ के माध्यम से शेयर करना, उस प्रक्रिया से बहुत आसान है जिसमें आपको कहीं और से लिंक कॉपी करना होता है और फिर कहीं उसे पेस्ट करना. इसके साथ साथ इसे भेजने में भी आपको कई समस्याओं का सामना करना होता है, पर अब यह बहुत आसान हो गया है, आप किसी भी लिंक को अपने दोस्तों को और करीबियों को अपनी आवाज़ के माध्यम से भेज सकते हैं. यह एक ऐसा एक्सटेंशन है जो ऑडियो के तहत किसी भी साइट का URL दूसरे यूजर के कंप्यूटर में शेयर कर देता है. इसके माध्यम से आपको केवल अपनी आवाज़ का ही इस्तेमाल करना होता है. इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. इसके अपने सिस्टम में इंस्टालेशन के बाद, किसी भी वेबसाईट को ओपन करें, पर यह भी सुनिश्चित कर लें कि उसकी वॉल्यूम खुली हो, और इसके साथ ही ब्राउज़र बार पर जाकर टोन बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको बीप की एक आवाज आती है जिसे दूसरे यूजर का कंप्यूटर सुन लेता है और एक नए टेब में उस यूआरएल को ओपन कर देता है. इसके साथ ही आपको भी इसकी नोटिफिकेशन आती है की आपके द्वारा भेजा गया यूआरएल सही जगह पहुंच गया है.
अगर आपको अब भी कुछ समझ नहीं आया तो आइये आपको इन टिप्स के माध्यम से विस्तार से समझाते हैं… इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट पर लॉग इन करना होग, और जब यह एक्सटेंशन ओन हो जाए तो आपको अपना माइक्रोफोन भी टर्न्ड ओन करना होगा. यहाँ अभी तक गूगल टोन का कोई मोबाइल वर्ज़न नहीं है इसलिए आप इसे केवल अपने पीसी या लैपटॉप पर क्रोम का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने इसे कई टैबलेट और लैपटॉप्स पर चला कर देखा है. और वाकई हम एक मशीन से दूसरी मचिन तक अपनी आवाज़ के माध्यम से कोई भी लिंक शेयर कर सकते हैं. क्या आप भी इसे इस्तेमाल करना नहीं चाहेंगे? इसे इस्तेमाल करने के बाद हमें अपनी प्रतिक्रियाएं नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें.