इस डाटा को लॉक करके अपने बायोमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है.
जब आधार कार्ड की शुरुआत भारत में की गई थी तब आम लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन यह एक बहुत ही मुख्य पहचान दस्तावेज बन जायेगा. लेकिन अब ऐसा हो गया है. आपको लगभग कोई भी सरकारी काम करना हो तो आधार कार्ड या नंबर की जरूरत पड़ती है. बैंक हो या कोई और सरकारी दफ्तर सब जगह इसे माँगा जाता है.
अब इतनी जरूरी दस्तावेज को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. ऐसे में हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने आधार के बायोमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं. बायोमेट्रिक में फिंगरप्रिंट और आइरिस यानि आंख की पुतली आधार कार्ड के लिए इस्तेमाल की जाती है.
दरअसल यूजर आधार के बायोमेट्रिक डाटा को लॉक कर सकता है. इस डाटा को लॉक करके अपने बायोमेट्रिक डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है.
कैसे करें आधार के बायोमेट्रिक डाटा को लॉक?
सबसे पहले यूजर को UIDAI की वेबसाइट – uidai.gov.in को खुलना होगा. इसके बाद आधार सर्विसेज सेक्शन में जाकर 'Lock/Unlock Biometrics' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर एक नया पेज आपके सामने खुलेगा.
अब आपको 'Lock your Biometrics' सेक्शन के तहत अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा, साथ ही सिक्यूरिटी कॉड को भी डालें.
इसके बाद अब आपको एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा.
इसके साथ ही सिक्योरिटी बॉक्स के नीचे ग्रीन कलर में एक मेसेज आएगा जिस पर लिखा होगा, "OTP सेंट टू रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक योर मोबाइल".
अब पेज पर लिखा आएगा, बायोमेट्रिक लॉकिंग अनेबल करें निचे दिए गए 'लॉगिन' लिंक पर क्लिक करके.
अब आपके सामने एक नया सन्देश लिखा आएगा, " बधाई हो आपका बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो गया है. अब आप बिना अनलॉक किये अपने आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.