अपने चुने हुए टाइम पर भेज सकते हैं Email, बस करना होगा ये आसान काम

अपने चुने हुए टाइम पर भेज सकते हैं Email, बस करना होगा ये आसान काम
HIGHLIGHTS

जीमेल (Gmail) में, अपने ईमेल (Email) को विशिष्ट समय पर शेड्यूल करना संभव है

जीमेल एप (Gmail App) के कंपोज मेल ऑप्शन में जाएं और मेल टाइप करें

यदि email शेड्यूल किया गया है, तो ई-मेल स्वचालित रूप से एक विशिष्ट दिन और एक विशिष्ट समय पर गंतव्य पर जाएगा

वर्क फ्रॉम होम (Work From Home)  के इस दौर में ईमेल (Email) किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को भेजने का मुख्य माध्यम है। अक्सर ऐसा होता है कि हम इतने व्यस्त होते हैं कि समय पर महत्वपूर्ण ईमेल (Email) भेजना भूल जाते हैं। कई बार यह ध्यान में रखते हुए भी कि कब भेजना है, अचानक व्यस्त हो जाने पर ईमेल (email) समय पर नहीं भेजे जाते। यह भी पढ़ें: Airtel ने खेला नया दांव, जियो पर भारी पड़ेगा विदेश यात्रा करने वालों के लिए एयरटेल का यह कदम 

इस समस्या से निजात पाने के लिए जीमेल (Gmail) में एक खास फीचर है। जिससे आप अपने ईमेल (Email) को एक निश्चित समय पर शेड्यूल (how to schedule Email in Gmail) कर सकते हैं। जिसके माध्यम से भूल जाने पर भी आपका मेल समय पर गंतव्य तक पहुंच जाएगा। यह भी पढ़ें: Aadhaar को PAN से लिंक करने की तारीख एक बार फिर बढ़ी, 31 मार्च से पहले इन तरीकों से करें लिंक

अगर आप इस खास फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए जानें- यह भी पढ़ें: अगर चाहिए धाकड़ कैमरा वाले फोन कम कीमत में तो देखें ये पूरी लिस्ट

Android और iPhone स्मार्टफोंस पर ईमेल (Email) कैसे शेड्यूल करें- (How to schedule email in gmail on android and iOS device) 

यह भी पढ़ें: 

  • सबसे पहले आपको जीमेल एप में कंपोज मेल ऑप्शन में जाकर मेल टाइप करना होगा।
  • आप चाहें तो किसी भी ब्राउजर से जीमेल खोलकर मेल टाइप कर सकते हैं।
  • फिर आपको सेंड ऑप्शन के आगे थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा।
  • उस मेन्यू में शेड्यूल सेंड का ऑप्शन होगा, वहां आपको क्लिक करना होगा।
  • चुनें कि किस दिन और किस समय मेल भेजा जाएगा।
  • मेल भेजने के लिए दिन और समय चुनने के बाद शेड्यूल सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें और मेल निर्दिष्ट समय पर शेड्यूल हो जाएगा। यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड हैं कितने Mobile Sim

डेस्कटॉप पर ईमेल कैसे शेड्यूल करें- How to schedule email in gmail on desktop)

यह भी पढ़ें: 

  • जीमेल ओपन करें और कंपोज मेल ऑप्शन में जाएं और मेल टाइप करें।
  • फिर आपको सेंड ऑप्शन के बगल में एक नीला ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  • उस मेनू में शेड्यूल सेंड का विकल्प होगा।
  • वहां आपको सेलेक्ट करना है कि किस दिन और किस समय मेल भेजा जाएगा।
  • मेल भेजने के लिए दिन और समय चुनने के बाद सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें और मेल निर्धारित समय पर शेड्यूल हो जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL, AirtelXstream को भी पछाड़ देता है Reliance Jio का ये प्लान, देखें कीमत और बेनेफिट्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo