इसके लिए आपको अपने फेसबुक एकाउंट्स की सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करने होंगे, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एकाउंट की प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं.
आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साईट का इस्तेमाल न करते हों. जितना ज़्यादा इन सोशल साइट्स का इस्तेमाल बढ़ा है, कहीं न कहीं लोगों की प्राइवेसी सुरक्षा पर भी सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में कुछ विकल्पों का इस्तेमाल कर के आप बिना किसी प्राइवेसी को खतरे में डाले अपने दोस्तों के साथ अपने यादगार पल साझा कर सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं कि किस तरह अनजान लोगों से अपनी फेसबुक पोस्ट को बचाया जा सके. इसके लिए आपको अपने फेसबुक एकाउंट्स की सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करने होंगे, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एकाउंट की प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं.
अपने पोस्ट्स की प्राइवेसी सेटिंग बदलें.
इसके लिए आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव करना होगा.
न्यूज़फीड जहां आप पोस्ट कर सकते हैं तक जाने के लिए ऊपर की ओर स्क्रोल करें.
वाइट स्पेस पर क्लिक करें.
यहाँ दर्ज करें आप अपने दोस्तों से क्या कहना चाहते हैं.
"फ्रेंड्स" दबाएँ
जो पोस्ट "पब्लिक" है उन्हें सभी के द्वारा देखा जा सकता है.
जो पोस्ट्स "फ्रेंड्स" हैं उन्हें केवल आपके फेसबुक फ्रेंड देख सकते है.
"मोर" दबाएँ.
अगर आप चाहते हैं कि आपके पोस्ट्स केवल एक ग्रुप द्वारा ही देखे जाएँ, तो लिस्ट में जाकर ग्रुप सेलेक्ट करें.
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी पोस्ट न देखे, तो "फ्रेंड्स एक्सेप्ट …" दबाएँ.
उस व्यक्ति की डिटेल्स यहाँ दर्ज करें और लिस्ट दबाएँ.
आप और लोगों के नाम दर्ज कर सकते हैं.
यह लोग इन पोस्ट्स को नहीं देख पायेंगे.
"बैक" दबाएँ.
"बैक" दबाएँ.
"पोस्ट" दबाएँ.
बधाई हो! आप सफलतापूर्वक जन गए हैं कि अपनी पोस्ट किसी भी अंजान के देखने से कैसे बचाई जाये.