खरीदना चाहते हैं एप्पल मैकबुक तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
आप नया, रीफर्बिश्ड या पुराना मैकबुक खरीद रहे हैं तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें,जिससे कि आप सही प्रोडक्ट खरीद सकें।
इस समय एप्पल मैकबुक्स की ओर यूज़र्स का ध्यान तेज़ी से जा रहा है और कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स तथा क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स के बाद इन्हें किफायती दाम में खरीदना भी आसान हो जाता है। इसके अलावा कई साइट्स पर आपको रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स भी मिल जाते हैं। लेकिन ऑनलाइन नया या रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेना उतना सुरक्षित नहीं है जितना कि दिखाई देता है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले यह जांचना ज़रूरी है कि ये किस स्थिति में है। जो मैकबुक आप खरीद रहे हैं वो नया है पुराना है या फिर चोरी का तो नहीं है ? इन सभी बातों को खरीदारी के समय ध्यान में रखने की ज़रूरत है।
अगर आप मैकबुक खरीद रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले उस मैकबुक के सीरियल नंबर को जांचें। सीरियल नंबर देखने के लिए स्क्रीन पर दाई और दिए गए एप्पल आइकॉन पर क्लिक करें। यहां अबाउट थिस मैक विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको सीरियल नंबर मिल जाएगा, इसे https://checkcoverage.apple.com लिंक पर जाकर जांचें। इस नंबर को वेबसाइट पर एंटर करने के बाद आपको प्रोडक्ट कीई खरीद की तारीख की वैधता की जानकारी मिल जाएगी। सीरियल नंबर को बॉक्स पर भी देखा जा सकता है।
रीफर्बिश्ड या सेकंडहैण्ड मैकबुक खरीदते समय सेलर से सीरियल नंबर ज़रूर मांगें अगर वो इससे इंकार करता है तो प्रोडक्ट न खरीदें क्योंकि अगर सेलर सीरियल नंबर मुहैया नहीं करा रहा है तो प्रोडक्ट के चोरी होने के चांस बढ़ जाते हैं।
ध्यान दें कि कभी लोक्ड डिवाइस न खरीदें क्योंकि लोक्ड प्रोडक्ट को खरीदने पर भी ऐसा हो सकता है कि वो प्रोडक्ट चोरी का हो। इसके अलावा अगर पुराना मैकबुक खरीद रहे हैं तो उसकी स्थिथि देख लें कि ज्यादा ख़राब न हो, अगर ऐसा होता है तो यह अधिक समय तक नहीं चलेगा।
सेकंडहैण्ड मैकबुक खरीदते समय ध्यान दें कि इसमें कोई फर्मवेयर पासवर्ड न हों। अगर ऐसा है तो सेलर से इसे रिमूव करने के लिए कहें।
सिस्टम इनफार्मेशन में जाकर मैकबुक के बैटरी लेवल को जांच लें। इसके लिए आपको सिस्टम इनफार्मेशन में जाकर बाईं तरफ स्क्रोल डाउन करना है, जहाना पॉवर विकल्प मिलेगा। यहां आप बैटरी की कैपसिटी आदि की जानकारी पा सकते हैं।
वैसे तो नए मैकबुक मॉडल्स में ऑप्टिकल ड्राइव नहीं दी गई है लेकिन अगर आप पुराना मॉडल खरीद रहे हैं तो DVD इन्सर्ट कर ऑप्टिकल ड्राइव को जांच लें।
मैकबुक में डिस्क यूटिलिटी ऐप को सर्च कर के इसे रन करें, ऐसा करने से सिस्टम की हार्ड ड्राइव की स्थिति मालूम हो जाएगी। इसके अलावा इस तरह आप मैकबुक के स्टोरेज की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।