यह फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. जिसमें आपको शुरू में Rs 1500 की रकम जमा करनी पड़ेगी, हालाँकि यह रकम 3 वर्ष के अन्दर आपको वापिस मिल जाएगी.
रिलायंस जियो के जियोफोन के बारे में घोषणा करने के बाद से ही लोग जियोफोन की बुकिंग का इंतज़ार कर रहे हैं. यह फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. जिसमें आपको शुरू में Rs 1500 की रकम जमा करनी पड़ेगी, हालाँकि यह रकम 3 वर्ष के अन्दर आपको वापिस मिल जाएगी. कुछ शहरों में इस फोन की ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली एनसीआर के रिलायंस डिजिटल स्टोर द्वारा भी आप यह फोन बुक करवा पाएँगें.
वैसे तो जियोफोन की ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त को शुरू होगी, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका यह फोन आसानी से बुक हो जाए तो एक मैसेज द्वारा ही आप फोन बुक करवा सकते हैं.
ऐसे भेजें मैसेज
JP<आपके एरिया का पिन कोड><नजदीकी जियो स्टोर का कोड>
और इस मैसेज को 7021170211 नंबर पर भेज दें.
Rs 1500 की सिक्योरिटी करनी होगी जमा
रिलायंस जियो का यह फोन पाने के लिए शुरू में Rs 1500 की रकम जमा करनी पड़ेगी, हालाँकि यह रकम एक सिक्योरिटी बतौर ली जा रही है जो 3 वर्ष के अन्दर आपको वापिस मिल जाएगी.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा जियोफोन
जो इस फ़ोन को पहले बुक करवाएगा उसी को यह फ़ोन पहले मिलेगा. यह फ़ोन सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Agent 001
I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile