PAN-AADHAAR लिंक: 30 जून से पहले करना होगा लिंक, देखें आसान स्टेप्स

Updated on 29-Mar-2023
HIGHLIGHTS

इंकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर लिंक करें पैन-आधार

डेडलाइन को 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है

देनी होगी 1000 रुपये की पैनल्टी

सरकार ने PAN को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया है। पहले 31 मार्च 2023 से पहले पैन क आधार से लिंक करना था लेकिन अब डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। 

इंकम टैक्स डिपार्ट्मन्ट ने पहले 31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक करना मैन्डट कर दिया था। I-T डिपार्टमेंट ने एक लिंक भी इशू किया है जिससे टैक्सपेयर्स चेक कर सकते हैं कि उनका पैन आधार से लिंक है या नहीं। 

इसे भी देखें: Motorola Edge 40 के 5 खास फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें यहां

अगर टैक्सपेयर्स 30 जून से पहले ऐसा नहीं करते हैं तो  उनका पैन निष्क्रिय हो जाएगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स इंकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं, कई बैंक सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। 1000 रुपये की पैनल्टी के साथ आप इस तरह पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1640647046146211840?ref_src=twsrc%5Etfw

इंकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर ऐसे लिंक करें PAN और आधार

  • इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएँ
  • अब आपको एक नए वेब पेज पर ले जाया जाने वाला है
  • यहां इस नए पेज पर आपको स्क्रोल डाउन करके लिंक आधार पर क्लिक करना है, यह आपको दूसरे नंबर पर कुछ नीचे ही नजर आने वाला है
  • अब यहाँ आपको आपका पैन नंबर, आधार नंबर, आदि भरने के बाद दो ऑप्शन दिए जायेंगे, इनकी जानकारी भरें
  • अब यहाँ आपको लिंक पर क्लिक करना है
  • e-Pay Tax के जरिए पेमेंट करने के लीक क्लिक करें
  • अपने पैन नंबर एंटर कर के मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर आपको OTP मिलेगा

  • OTP वेरीफाई करने के बाद आप ई-पे टैक्स पेज पर चले जाएंगे
  • इंकम टैक्स टाइल पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
  • 2023-2024 साल चुन कर पेमेंट टाइप में अन्य रिसिप्ट को चुनें
  • पेमेंट करने के बाद वापिस ई-फिलिंग पोर्टल खोलें
  • अब यूजर आई डी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें
  • अब प्रोफ़ाइल सेटिंग्स पर जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें
  • पैन की जानकारी से आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर ऑटो पॉपुलटेड हो जाएगा
  • अपनी पैन डीटेल्स को आधार में दी गई जानकारी से वेरीफाई करें। अगर ये गलत हैं तो इसे सही करें
  • अगर डिटेल्स सही होती हैं तो अपना अधरत नंबर एंटर करें और लिंक नाउ बटन पर क्लिक करें
  • एक पॉप मैसेज पुष्टि करेगा कि आपका आधार पैन से लिंक हो गया है

इसे भी देखें: Apple iPhone 12 हुआ इतना सस्ता! देखें क्यों है इसे खरीदने में फायदा…

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :