आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप स्मार्टफोन स्क्रीन को टच किए बिना कुछ काम कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप यूट्यूब चलाना, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ऐप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना, फोन करना या काटना आदि काम कर सकते हैं.
हम आपको बता रहे हैं कि स्मार्टफोन की स्क्रीन को बिना टच किए भी आप 50 से ज़्यादा काम कर सकते हैं. वैसे तो स्मार्टफोन पर चैटिंग, ब्राउज़िंग या अन्य कामों के लिए हमें इसकी स्क्रीन टच करनी पड़ती है, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें बिना स्क्रीन टच किए भी आप कर सकते हैं, जैसे यूट्यूब चलाना, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ऐप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना, फोन करना या काटना आदि. इसके लिए सबसे पहले आपको macrodroid ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद नीचे बताए गए तरीके को फोलो करना होगा.
हम आज यहाँ आपको Youtube के बारे में बता रहे हैं, इसी तरह आप अन्य ऐप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से macrodroid ऐप डाउनलोड कर के इंस्टॉल करें.
इसके बाद ऐप को खोल कर नेक्स्ट बटन पर टैप करते जाएँ.
अब आपके पास एक पेज ओपन होगा. यहाँ Add macro पर टैप करें और इसके बाद आपको triggers पर टैप करना होगा.
Triggers पर टैप करने के बाद आपके पास एक लिस्ट ओपन होगी, यहाँ हेडफोन insert/remove पर टैप करें.
इसके बाद एक्शंस पर टैप कर के लॉन्च एप्लीकेशन का विकल्प चुने. यहाँ से Youtube पर क्लिक करें. इसके बाद आपके पास दो विकल्प शो होंगें, वहाँ से फोर्स न्यू को पर क्लिक करें. अब आपको नीचे एक राईट का विकल्प मिलेगा इस पर टैप करें.
अब आप जब भी अपने हेडफोन को फोन से कनेक्ट करेंगे तो Youtube अपने आप ओपन हो जाएगा.