LPG गैस हुई महंगी, रसोई गैस के दाम जानने का सबसे आसान तरीका जानें
LPG गैस की कीमत में हुआ इजाफ़ा
नॉन-सब्सिडाइज़ गैस सिलिन्डर की कीमत बढ़ कर Rs 899.50 हो गई है
जानें कमर्शियल सिलिन्डर का नया दाम
LPG गैस की कीमत में Rs 15 का इजाफा हो गया है। अब 14.2 kg नॉन-सब्सिडाइज़ गैस सिलिन्डर की कीमत बढ़ कर Rs 899.50 हो गई है। पहले गैस सिलिन्डर की कीमत Rs 884.50 थी। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 5kg सिलिन्डर को अब Rs 502 में सेल किया जाएगा। नॉन-सब्सिडाइज़ 14.2kg सिलिन्डर का दाम पहले दिल्ली में Rs 884.50, कोलकाता में Rs 911, मुंबई में Rs 884,50 और चेन्नई में Rs 900.50 था। यह भी पढ़ें: Alert: कहीं कोई रिकार्ड तो नहीं कर रहा आपकी फोन कॉल, इस प्रोसेस से मिनटों में पता करें
Petroleum companies have increased the price of domestic LPG cylinders by Rs 15. The price of a non-subsidized 14.2 kg cylinder in Delhi is now Rs 899.50. The new rate of 5kg cylinder is now Rs 502. The new rates are effective from today. pic.twitter.com/nQqtgdOq7q
— ANI (@ANI) October 6, 2021
19kg के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत को बढ़ा कर Rs 1736.50 कर दिया गया है। इससे पहले सितंबर में कमर्शियल LPG (एलपीजी) सिलिन्डर का दाम Rs 75 बढ़ाया गया था।
ऐसे चेक करें LPG गैस का नया दाम (How to check LPG gas price online)
अगर आप LPG (एलपीजी) सिलिन्डर के आधिकारिक भाव देखना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview पर जाकर भी सीधे सिलिन्डर के रेट चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने के बाद आपको नॉन सब्सिडी और 19 किलो वाले सिलिन्डर के दो ब्लॉक दिखाई देंगे। अगर आप घरेलू सिलिन्डर का प्राइस देखना चाहते हैं तो इसके सेक्शन में नीचे रेट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। यह भी पढ़ें: BSNL ने की सबकी छुट्टी, महज़ Rs 100 से भी कम में ऑफर कर रहा है 75 दिन के लिए इंटरनेट, कॉल और ये लाभ
इसके बाद आपको स्टेट, ज़िला, डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा। ये जानकारी देने के बाद आपको सभी सिलिन्डर के रेट पता चल जाएंगे जिसमें 5 किलो, 14 किलो से लेकर 150 किलो तक के सिलिन्डर के दाम मिलेंगे। आप अपने शहर का नाम चुन कर आसानी से सिलिन्डर के दाम जान सकेंगे। यह भी पढ़ें: अमेज़न प्राइम फ्राइडे में आए धमाकेदार ऑफर्स, यहां देखें लेटेस्ट डील्स व डिस्काउंट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile