Reliance Jio Wrong Recharge Reversal Process: अगर किसी भी कारण से आपने किसी गलत Jio Mobile Number पर रिचार्ज कर दिया है, और आप चाहते हैं कि इस रिचार्ज का पैसा आपको वापिस मिल जाए तो आप सही जगह पर हैं, असल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कैसे आप अपने पैसे को 24 घंटे के अंदर वापिस पा सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, और कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर गलत Jio Number पर रिचार्ज के बाद आपको कैसे इस रिचार्ज का पैसा वापिस मिलेगा। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
अगर आप रिचार्ज आदि निरंतर करते रहते हैं और आपके दोस्तों को भी इसका लाभ देते रहते हैं तो आपके दोस्त कभी कभी आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं, या आपके मन में भी की बार ऐसे सवाल आ सकते हैं कि क्या किसी भी रिचार्ज के पैसे को वापिस पाया जा सकता है। या फिर कैसे आप अपने Jio Recharge को कैन्सल कर सकते हैं, इसके अलावा क्या गलत जियो रिचार्ज के पैसे को वापिस पाया जा सकता है। अब अगर आपके मन में भी ऐसे किसी सवाल को लेकर चिंता है तो आपको बता देते है कि यह आपकी गलती से किया गया रिचार्ज है अब ये न तो किसी भी कारण कैन्सल होने वाला है, न ही इसका पैसा आपको वापिस मिलने वाला है, एक बार किए गए रिचार्ज को आपको इस्तेमाल ही करना होगा। हालांकि अगर आपने किसी भी कारण से किसी गलत जियो मोबाईल नंबर पर रिचार्ज कर दिया है तो आपको इसका रिफन्ड आसानी से मिल जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
जी हाँ, आपने सही पढ़ा है, आपको गलत जियो रिचार्ज का पैसा वापिस मिल सकता है। इस प्रोसेस को जियो ने एक नाम दिया है, जो Reliance Jio Wrong Recharge Reversal Process के तौर पर जाना जा रहा है। हालांकि यह प्रोसेस मात्र Jio pos plus App से किए गए रिचार्ज पर ही लागू है। हालांकि अगर आपने किसी भी कारण से Paytm, Freecharge, mobikwik, इसके अलावा अगर आप जियो की आधिकारिक वेबसाईट से कोई रिचार्ज करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं मिलने वाला है, आप अपने पैसे को वापिस पाना तो भूल ही जाएँ। इस किसी भी प्रोसेस से आपको अपना पैसा वापिस नहीं मिलने वाला है, हालांकि अगर आप Jio POS plus App का सहारा लेकर इस रिचार्ज को करते हैं तो आपको जियो के गलत रिचार्ज पर रिफन्ड मिल जाने वाला है। इसके अलावा रिफन्ड को आपके वॉलेट में वापिस कर दिया जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
अगर आप गलती से जियो के किसी भी रिचार्ज को Paytm, Mobikwik, Freecharge, My jio App, Jio Official website या अन्य किसी पोर्टल के माध्यम से करते हैं तो आपको इस रिचार्ज पोर्टल से मदद के लिए संपर्क करना चाहिए। हालांकि अगर आपने रिचार्ज Jio POS Plus App के मध्यम से किया है तो आइए जानते हैं कि आपको क्या करना होगा। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
अगर आप किसी भी कारण जियो नंबर पर गलत रिचार्ज का पैसा वापिस पान चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Jio POS Plus App की जरूरत होने वाली है।
इसके अलावा आपको ट्रांजेक्शन आईडी, या ORN No. चाहिए होगा। यह नंबर उस समय डिस्प्ले होता है, जब आपको रिचार्ज सक्सेस होना का मैसेज आता है, उसी मैसेज में आपको यह डिटेल्स मिलने वाली हैं। आइए अब जानते हैं कि आखिर आपको इन चीजों के बाद क्या करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें: अमेज़न प्राइम फ्राइडे में आए धमाकेदार ऑफर्स, यहां देखें लेटेस्ट डील्स व डिस्काउंट