IPL 2019: Hotstar, JioTV और एयरटेल टीवी पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Updated on 30-Mar-2019
HIGHLIGHTS

लाइव IPL मैच देखने के लिए यूज़र्स Hotstar, JioTV और एयरटेल टीवी का उपयोग कर सकते हैं और लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।

IPL का लेटेस्ट एडिशन शुरू हो चुका है और इस साल आठ टीम्स इसमें हिस्सा ले रही हैं। ये सीरीज़ 23 मार्च को शुरू हुई थी और सीरीज़ में कुल 56 मैच होंगे हैं और आखिरी मैच 5 मई को खेला जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं की कैसे, जियोटीवी, एयरटेल टीवी और हॉटस्टार पर IPL का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। 

जब बात आती है IPL T20 क्रिकेट फॉर्मेट की तो इसके प्रति उत्साह को नकारा नहीं जा सकता है। अगर आप भी उन फैन्स में से एक हैं जो एक भी सिंगल मैच मिस नहीं करना चाहते हैं लेकिन समय पर घर न पहुंचने के कारण या अन्य किसी कारण से टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं तो आप अपने मोबाइल फोन पर आसानी से लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं। 

IPL T20 के लाइव टेलीकास्ट को एंडरोइड और iOS स्मार्टफोंस और टैबलेट पर देखने के लिए हॉटस्टार एप्प डाउनलोड कर सकते हैं या फिर PC या लैपटॉप पर hotstar.com विजिट कर सकते हैं। बाय डिफ़ाल्ट, आप कुछ मिनटों के लिए लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको एप्प का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा। 

Hotstar इस समय तीन प्लान्स ऑफर कर रहा है, पहला प्लान Rs 199 की कीमत में आता है और इसकी वैधता एक महीने की है, वहीं दूसरा प्लान Rs 999 का है जो एक साल के लिए मान्य है। तीसरा नया प्लान Rs 365 की कीमत में आता है जो Hotstar VIP पैक है और इसमें लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल आर फिल्मों का एक्सेस शामिल है। एयरटेल यूजर्स Airtel TV पर IPL लाइव देख सकते हैं वहीं रिलायंस जियो की बात करें तो यूज़र्स जियोटीवी पर मैच लाइव देख सकते हैं। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

पुराने फोन से नए फोन में ऐसे करें डाटा ट्रान्सफर

आप हैं Airtel, Jio, Vodafone और Idea यूजर, तो ऐसे देखें अपना बैलेंस या वैलिडिटी

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :