इस तरीके का इस्तेमाल कर जानें आपके iPhone X में कितनी बैटरी बची है.
जो लोग अपने फोन की बैटरी पर हमेशा नजर बनाएं रहते हैं कि उनके फोन में कितनी बैटरी बची है और उन्हें कितना चार्ज करने की जरुरत है, उनके लिये ये खबर अच्छी नहीं है, खासकर आईफोन के चाहनेवालों के लिये.
हां एप्पल के iPhone X में बैटरी परसेंटेज शो नहीं होता है. जिससे काफी लोगों को परेशानी हो सकती है. iPhone X की कीमत को लेकर पहले ही लोगों को बीच काफी चर्चा हो चुकी है, और अब इसमें बैटरी परसेंटेज शो नहीं होने से काफी लोगों को निराशा होगी.
लेकिन एक ऐसा तरीका है,जिससे आप iPhone X में बैटरी की स्थिती देख सकेंगे. हां आप ये आसानी से पता करने में सक्षम होंगे कि iPhone X में कितनी बैटरी बची है और इसे कितना चार्ज करने की जरुरत है. तो चलिये जानें इस तरीके का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
iPhone X में बैटरी परसेंटेज देखने के लिये, इसके डिस्प्ले के टॉप राइट कॉर्नर से नीचे स्वाइप करें और यहां कंट्रोल सेंटर में आपको बैटरी परसेंटेज दिख जाएगा. ये काफी आसान तरीका है, जिससे आप अपने फोन की बैटरी की स्थिति के बारे में तुरंत पता कर सकते हैं.
इसके अलावा आप फोन चार्ज में लगाएंगे तो भी बैटरी परसेंटेज शो करेगा और साथ ही आप सिरी (siri) से भी फोन की बैटरी परसेंटेज के बारे में पूछ सकते है.