देखते ही डिलीट हो जायेगी Photo/Video, कमाल का है ये WhatsApp Feature, देखें कैसे होता है यूज

देखते ही डिलीट हो जायेगी Photo/Video, कमाल का है ये WhatsApp Feature, देखें कैसे होता है यूज
HIGHLIGHTS

कई लीक और अटकलों के बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) ने आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड यूजर्स (Android Users) के लिए एक View Once फीचर को रोल आउट कर दिया था

View Once Feature किसी इमेज या वीडियो को प्राप्तकर्ता द्वारा खोले जाने के बाद स्वचालित रूप से हटा देता है

व्यू वन्स फीचर (View Once Feature) के बारे में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने कहा कि वह यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर ज्यादा नियंत्रण देना चाहता है

कई लीक और अटकलों के बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) ने आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड यूजर्स (Android Users)  के लिए एक View Once फीचर को रोल आउट कर दिया था। View Once Feature किसी इमेज या वीडियो को प्राप्तकर्ता द्वारा खोले जाने के बाद स्वचालित रूप से हटा देता है। व्यू वन्स फीचर (View Once Feature) के बारे में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने कहा कि वह यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर ज्यादा नियंत्रण देना चाहता है। इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मीडिया को प्राप्तकर्ता की फोटो गैलरी में सेव नहीं करता है। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 778G SoC और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G

View Once Media Feature पेशेवरों और विपक्षों के एक सेट के साथ आता है। इस फीचर के बारे में दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही आप इसे खोलते हैं, यह चैटबॉक्स से अपने आप हट जाता है। यह आपकी फोटो गैलरी में सहेजा नहीं जाता है और न ही आपके पास इसे अन्य संपर्कों को अग्रेषित करने का विकल्प होता है। आइये अब जानते है कि आखिर यह WhatsApp Feature कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? यह भी पढ़ें: क्या बंद हो रही है Vodafone Idea? जानें क्यों हुआ कंपनी का यह हाल…

कैसे WhatsApp पर भेजे View Once Photo या Video (How to Send View Once Photo or Video on WhatsApp)

  • सबसे पहले चीज़ें, View Once Feature सुविधा प्राप्त करने के लिए, आपको पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) को Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। यह भी पढ़ें: महज 20,000 रुपये से शुरू इन सभी टीवी में है 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, देखें लिस्ट
  • ऐप को अपडेट करने के बाद, आप कोई भी चैट विंडो खोल सकते हैं और उस व्यक्ति को भेजने के लिए एक फोटो या वीडियो का चयन कर सकते हैं।
  • अब जब आप किसी मीडिया का चयन करते हैं, तो आपको डायलॉग बॉक्स पर एक छोटा सर्किल दिखाई देगा, जिसके अंदर 1 लिखा होगा।
  • 1 सर्कल पर टैप करने से व्यू वन्स मीडिया एक्टिवेट हो जाता है।
  • जब आप उस पर टैप करेंगे, तो मीडिया को आई सर्कल फोटो या वीडियो के रूप में भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें: Twitter पर इन फीचर्स को जानकर पड़ पायेंगे हैरानी में, देखें कितने अलग हैं फेसबुक से
  • एक बार व्यू वंस मीडिया भेजने के बाद, मैसेज का चयन करें और दाईं ओर स्वाइप करें।
  • जब आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं, तो एक नई विंडो आपको दिखाएगी कि क्या वह संदेश प्राप्तकर्ता द्वारा खोला या देखा गया है।
  • यह फीचर ग्रुप पर भी काम करता है। उपरोक्त चरणों का उपयोग करके मीडिया को भेजें।
  • अब भेजने के बाद आप मैसेज का चयन कर सकते हैं और यह देखने के लिए दाएं स्वाइप कर सकते हैं कि ग्रुप के किन सदस्यों ने मीडिया को देखा या खोला है।
  • आप 1 सर्कल पर टैप करके फीचर को डिसेबल कर सकते हैं।

खास बात यह है कि अगर आप 14 दिनों तक मैसेज को नहीं खोलते हैं तो मीडिया इतने दिनों तक चैटबॉक्स पर बना रहता है। हालाँकि, 14 दिन पूरे होने के बाद, मीडिया अपने आप एक्सपायर हो जाएगा। व्हाट्सएप ने कहा है कि एक बार जब मीडिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हो जाता है तो व्हाट्सएप भी उन्हें नहीं देख सकता जैसा कि व्यक्तिगत मैसेज के मामले में होता है। यह भी पढ़ें: Vivo X60 पर मिल रहा है 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें इन Vivo Phones पर छूट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo