आज आपको किसी भी सवाल के जवाब के लिए गूगल का इस्तेमाल करना होता है. आज गूगल महज़ एक सर्च इंजन न रहकर आजकल के युवाओं के लिए गूगल बाबा बन गया है, क्योंकि उनको अपनी हर समस्या का समाधान गूगल पर जाकर आसानी से मिल जाता है. इसके साथ ही अगर आपको किसी जगह के बारे में अगर खोजना हो तो आप गूगल मैप पर जाते हैं, यहाँ आपको विश्व की हर एक जगह का पता आपके फ़ोन पर ही लग जाता है.
अब मान लीजिये आपको कहीं विश्व के दौरे पर जाना है. आप यहाँ पहुँच भी जाते हैं लेकिन आपको वहां की भाषा से परेशानी आ रही है कोई रास्ता या जगह खोजने में तो आपके लिए गूगल मैप है जो सभी की भाषा जानता है और आपको जहां भी जाना है वहां आसानी से बिना किसी समस्या के पहुंचा देता है. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आपके पास इन्टरनेट हो, क्यों सही कहा न? और अगर आप यह सब बिना इन्टरनेट के कर पाए और और आपको कोई पैसा भी न लगे तो कैसा होगा? आपकी तो जैसे निकल ही पड़ेगी. हाँ यह सच है आप गूगल मैप को ऑफलाइन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसकी सहायता से अपना कस्टम मैप तैयार कर सकते हैं और इसे अपने स्मार्टफ़ोन के गूगल ड्राइव या कंप्यूटर में भी सेव कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. आगे आप विस्तार से पढ़ सकते हैं. जीमेल पर गलती से सेंड हुए मेल को कैसे वापस बुलाएं
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आईओएस या एंड्राइड मार्केट में जाना होगा. इसके बाद आपको अपने गूगल मैप को अपडेट करना होगा, यहाँ अपडेट चेक करने दें. जब आपको इसका लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाए, या जब यह पूरी तरह अपडेट हो जाए तो आपको जिस स्थान को ऑफलाइन देखना है या जहां जिस स्थान पर इसे इस्तेमाल करना है, उसके लिए सीर्च्स करें. इसके बाद गूगल आप उस स्थान को दिखा देगा जो आप देखना चाहते हैं. अब आपको स्क्रीन के निचले ओर उस स्थान का नाम दिखाई देगा, आपको उस नाम पर जानकर टैप करना है. इसके बाद टॉप राईट कार्नर पर दिख रहे थ्री-डॉट आइकॉन पर टैप करें. और फिर सेव ऑफलाइन मैप को सेलेक्ट करें. कैसे ऑटोअपडेट करें अपना फ़ोन
अब आप इस जगह के बारे में इंटरनेट न होने पर भी सभी जानकारी ले सकते हैं. आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. क्या आपको इस जानकारी से कुछ लाभ हुआ हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर बताएं.
इमेज सोर्स: चाप्स.कॉम