ऑनलाइन ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड में अपडेट और सुधार

Updated on 20-Jul-2018
HIGHLIGHTS

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो और अपने वोटर आईडी कार्ड को घर बैठे करें अपडेट।

भारत में जनतंत्र की सरकार है, यानि को जनता अपना नेता खुद चुनती है और इस प्रॉसेस में अहम किरदार अदा करता है वोटर आईडी कार्ड। हां, वोटर आईडी कार्ड लोगों के लिए ना सिर्फ एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है बल्कि ये लोगों को सरकार चुनने का अधिकार देता है। इसलिये देश के हर नागरिक के पास उसके नाम का वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य है।

इसी के मद्देनजर सरकार जगह-जगह एनरोलमेंट सेंटर बनाकर वोटर आईडी कार्ड बनवाने का काम करती रही है और अब डिजिटल इंडिया के जमाने में घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाना भी काफी आसान है। आप आसानी से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते हैं और इसके बाद एप्लिकेशन स्टेट्स देख सकते हैं कि आपका नाम इलेक्टोरल रोल में है या नहीं।

ऐसा भी देखा गया है कि कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड में कुछ जानकारी गलत होती हैं जैसे नाम, पता या जन्मतिथी का विवरण गलत होता है, ऐसे में आपको वोटर आईडी करेक्शन के लिये अप्लाई कर सकते हैं।

घबराइये नहीं, इसके लिये आपको भाग-दौड़ करने की या परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिये अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये आपको सिर्फ NVSP वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म 8 भरकर सबमिट करना होगा। हां, वोटर आईड अपडेट के लिये ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप ऐप्लिकेशन स्टेट्स ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप फॉर्म प्रिंट कर उसमें डिटेल भरकर अपने नजदीकी इलेक्टोरल ऑफिस में जमा कर सकते हैं।

यहां जानें वोटर आईडी कार्ड में सुधार या अपडेट के लिये ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:-

सबसे पहले आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल वेबसाइट पर जाएं और स्क्रॉल कर इलेक्टोरल रोल में सुधार (करेक्शन ऑफ एंट्रीस इन इलेक्ट्रोल रोल) ऑप्शन पर जाएं और Click here विकल्प पर टैप करें।

  • पेज के ऊपरी हिस्से में मौजूद ड्रॉप डाउन मेन्यू के जरिये भाषा सेलेक्ट करें और बेसिक डिटेल भरें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर ‘प्लीज टिक द एंट्री विच इस टू बी करेक्टेड’ यानि कि (उस एंट्री पर टिक करें जो सही है) सेक्शन तक जाएं और यहां आप उन डिटेल्स पर टिक करें, जिनमें आप सुधार करना चाहते हैं, आप यहां मल्टीपल टिक कर सकते हैं।
  • ऑप्शन्स टिक करने के बाद उस जगह का रंग ग्रे से व्हाइट हो जाता है, जहां आपको डिटेल भरना है और आप यहां अपना सही डिटेल भर या अपलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप बाकी का फॉर्म भर दें, जैसा कहा जाए और इस बात का भी ध्यान रखें कि अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी एड करें।
  • पूरी तरह से फॉर्म भरने के बाद पेज के निचले हिस्से में मौजूद सबमिट के बटन पर क्लिक करें

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एप्लिकेशन के डिटेल के साथ ईमेल प्राप्त होगा और आप इन डिटेल का इस्तेमाल कर अपने वोटर आईडी एप्लिकेशन स्टेट्स को ट्रैक कर सकते हैं। 

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :