फोटो के कारण आधार कार्ड दिखाने में अब नहीं होगी झिझक, UIDAI ने जारी किया बड़ा अपडेट

फोटो के कारण आधार कार्ड दिखाने में अब नहीं होगी झिझक, UIDAI ने जारी किया बड़ा अपडेट
HIGHLIGHTS

UIDAI ने 'आधार कार्ड फोटो अपडेट सर्विस' जारी कर दी है

इसके तहत आप अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदल सकते हैं

फोटो को अपडेट करने के लिए स्टेप्स नीचे दिए गए हैं

भारत में आधार कार्ड की काफी बड़ी अहमियत है क्योंकि यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है और ऑनलाइन लेनदेन की बात हो या बैंकिंग कार्यों की, कोई भी आधिकारिक कार्य अब आधार कार्ड के बिना होना संभव नहीं है क्योंकि इसमें आपका डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा शामिल होता है। साथ ही यह यह कई बार सरकारी लाभों को प्राप्त करने के लिए भी काफी काम आता है। 

यह भी पढ़ें: केवल 100 रुपये है कीमत लेकिन बड़े से बड़े प्लांस को दे सकता है मात, देखें Jio का छोटा धमाका

लेकिन ज़्यादातर लोगों को अपने आधार कार्ड पर लगी तस्वीर पसंद नहीं होती और इसी तस्वीर के कारण अपना आधार कार्ड किसी को भी दिखने में उन्हें झिझक होती है। यही एक आधार कार्ड की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन अब UIDAI ने इस समस्या का उपाय दे दिया है यानि अब आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर 'आधार कार्ड फोटो अपडेट सर्विस' के तहत बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ आधार एनरोलमेंट फॉर्म को डाउनलोड करके इसे अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जमा करना होगा। 

aadhaar card photo update

आधार कार्ड पर लगी फोटो को कैसे अपडेट करें? 

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। 
  • दिए गए ऑप्शंस में से 'अपडेट आधार' को चुनें।
  • यहाँ से आधार एनरोलमेंट फॉर्म को डाउनलोड कर लें और जरूरी डिटेल्स को एंटर करें। 
  • अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इस फॉर्म को जमा कर दें। 
  • इसके बाद आधार एग्जिक्यूटिव बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल्स को कनफर्म करेगा। 
  • फिर एग्जिक्यूटिव आपके आधार कार्ड पर बदली जाने वाली फोटो पर क्लिक करेगा। 
  • इसके लिए आपको 100 रुपये प्लस GST फीस देनी होगी।
  • इसके बाद एग्जिक्यूटिव आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर देगा। 
  • तीन महीनों के अंदर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी। 

aadhaar card photo update

यह भी पढ़ें: रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, देखें जियो का मस्त प्लान, एयरटेल भी आया टेंशन में

आधार पोर्टल पर आधार कार्ड का कोई भी अपडेट 90 दिनों में पूरा हो जाता है। UIDAI की वेबसाइट पर URN नंबर को एंटर करके अपने अपडेटेड आधार कार्ड को ट्रैक किया जा सकता है। आधार अपडेट हो जाने के बाद आप पोर्टल से इसकी कॉपी डाउनलोड करके इसे प्रिंट करवा सकते हैं।

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo