अब आप अपने आधार कार्ड के अनुसार PF Account में अपनी डेट ऑफ बर्थ को बदल सकते हैं
EPFO ने इसे लेकर एक अपडेट जारी किया है, इस अपडेट में कहा गया है कि मेम्बर पोर्टल पर जाकर ऐसा किया जा सकता है
इसके अलावा आप अपने नाम आदि में भी चेंज कर सकते हैं, आइए देखते हैं पूरी प्रोसेस
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ (EPFO)/EPFO) के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है, इस अपदते के अनुसार वह अपने अपने आधार/Aadhaar कार्ड/Card (Aadhaar Card) के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) रिकॉर्ड (EPFO Record) में अपना नाम और जन्म तिथि (डीओबी/DOB) बदल सकते हैं, या अपडेट कर सकते हैं। ईपीएफओ (EPFO) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सदस्य यूनिफाइड पोर्टल (member unified portal) पर इस अपडेट को अंजाम दे सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
डेट ऑफ बर्थ में बदलाव के लिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरट डिटेल्स
अगर आप epfo portal पर अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) में बदलाव करना चाहते हैं, या अपनी डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों में से किसी एक की जरूरत होने वाली है। आइए जानते है कि आखिर आपको किन दस्तावेजों की जरूरत है।
जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र।
कोई भी स्कूल / शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र।
केंद्र / राज्य सरकारी ऑर्गनाइजेशन के सेवा रिकॉर्ड के आधार/Aadhaar पर प्रमाण पत्र।
पासपोर्ट।
सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई अन्य विश्वसनीय दस्तावेज।
उपरोक्तानुसार जन्मतिथि (Date of Birth) के प्रमाण के अभाव में सदस्य का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद सिविल सर्जन द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र और सक्षम न्यायालय द्वारा विधिवत प्रमाणित सदस्य द्वारा शपथ पत्र।
आधार/Aadhaar / ई-आधार/Aadhaar: आधार/Aadhaar / ई-आधार/Aadhaar के अनुसार जन्म तिथि में परिवर्तन को ईपीएफओ (EPFO) के साथ पहले दर्ज की गई जन्मतिथि (Date of Birth) के तीन साल के प्लस या माइनस की अधिकतम सीमा तक स्वीकार किया जाएगा।
Aadhaar Card के अनुसार कैसे अपडेट करें अपनी डेट ऑफ बर्थ (date of birth)
Member Unified Portal पर जाएं।
यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
साइन-इन पर क्लिक करें।
मैनेज पर क्लिक करें और फिर बेसिक डिटेल्स अपडेट पर क्लिक करें।
आधार/Aadhaar कार्ड/Card के अनुसार आधार/Aadhaar नंबर, नाम और जन्मतिथि (Date of Birth) (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें। सेव/सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद yes पर क्लिक करें।
अब आपको अपने इम्प्लॉयर को अपने सूचित करना है कि वह इस अपडेट को स्वीकार कर ले।