अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाह रहे हैं तो अब आसान तरीके से ऐसा कर सकते हैं। आप अब घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या लिंग (Gender) जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। बीच में UIDAI ने यह सुविधा रोक दी थी और आप ऑनलाइन केवल एड्रैस ही अपडेट कर सकते थे लेकिन अब एक बार फिर इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। Aadhaar एक 12 अंकों का युनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी जैसे इरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट, तथा डेमोग्राफिक जानकारी जैसे DOB और घर का पता आदि के आधार पर जारी किया जाता है। आधार को अपडेट करना केवल फायदेमंद ही नहीं बल्कि कई ऑनलाइन सेवाओं के लिए ज़रूरी भी है। Aadhaar से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करना होगा जिसका उपयोग OTP के ज़रिए ओथेंटिकेशन के लिए किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 10,000 रूपये से भी कम में लॉन्च हुआ Moto E30, जानें डिवाइस के सभी फीचर्स
https://twitter.com/UIDAI/status/1341245277412331520?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या किसी अन्य कारण से आप अपने आधार कार्ड पर दिए गए नंबर को बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea का सबसे सस्ता प्लान, 4GB डाटा और ढेरों बेनिफिट्स करता है ऑफर
इससे पहले, यूआईडीएआई (UIDAI) ने नागरिकों को पते का वैध प्रमाण (Valid Address Proof) प्रस्तुत किए बिना अपने आधार कार्ड पर अपना पता बदलने की अनुमति दी थी। लेकिन अब, आधार जारी करने वाले प्राधिकरण ने आधार कार्ड पता बदलने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसे भी पढ़ें: Online Shopping Tips: लुभावने ऑफर्स पर न जाएँ, Online Shopping करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल
यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की जिसमें उसने कहा कि आधार कार्डधारकों को पता बदलने के लिए प्राधिकरण द्वारा स्वीकार्य 32 दस्तावेजों में से कोई एक जमा करना होगा। यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं:
https://twitter.com/UIDAI/status/1423537565056053248?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर अपने आधार कार्ड में लिखा हुआ अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो UIDAI की साइट पर जाकर अपने इस काम को कर सकते हैं। आज के समय में आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य हो गया है और इसलिए आधार कार्ड में हमारी सही जानकारी और एड्रेस होना भी ज़रूरी है। हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन UIDAI की साइट से आधार कार्ड में एड्रेस बदलने का तरीका बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आ गए सबसे सस्ते Recharge Plan, 50 रुपए से भी कम में इंटरनेट, टॉकटाइम और FREE SMS
Step 1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ और एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें।
Step 2. नया पेज खुलने के बाद नीचे की ओर मौजूद प्रोसीड बटन पर टैप करें।
Step 3. यहाँ अपना आधार नंबर डालें और इसके बाद जो OTP आपको प्राप्त हुआ है वो डालें। (जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है उसी नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा)। इसे भी पढ़ें: Mi Fans के लिए बुरी खबर: Xiaomi ने बंद किया अपना धाकड़ कैमरा और 12GB रैम वाला फोन, देखें कारण
Step 4. इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप आधार कार्ड का एड्रेस एरिया पिन कॉड के द्वारा बदलना चाहते हैं या एड्रेस के द्वारा। इसे भी पढ़ें: हर 28 दिन बाद Recharge की छुट्टी, अभी खरीद लें Jio के बेहद सस्ते और 3 महीने की वैलिडिटी वाले Plan
Step 6. अब आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए अपना सही एड्रेस प्रुफ उपलब्ध करवाना होगा। आप इसके लिए पासपोर्ट, इंश्योरेंस पॉलिसी, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, टेलिफोन बिल (लैंडलाइन), प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट आदि में से कोई प्रुफ चुन सकते हैं। इसे भी पढ़ें: भारत में तहलका मचाएगा Elon Musk का Satellite Internet; Jio-Airtel-Vi के लिए हो जाएगी आफत
Step 7. आखिर में आपको BPO सर्विस प्रोवाइडर चुनना होगा. सर्विस प्रोवाइडर चुनने के लिए सर्विस प्रोवाइडर के नाम के बाद मौजूद रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ आपको बता देते है कि यहीं पर आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने नाम को भी अपने आधार कार्ड में बदल सकते हैं, हालाँकि इसके लिए भी आपको ऊपर की तरह ही कुछ प्रूफ की जरूरत होने वाली है, अगर आप सही प्रूफ सबमिट करते हैं तो आपके नाम को भी आधार में आप अपने आप ही बदल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Google अगले साल लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल फोन, धमाकेदार है इसका डिजाइन, देखकर हिल जाएगा दिमाग
Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसे भी पढ़ें: ’Reliance Jio-Nokia के लिए चुनौती बनकर आ रहे हैं Moto के 3 नए फीचर फोन, देखें कीमत
आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं: इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea का बड़ा कारनामा, कुछ ऐसे दे रहा Jio-Airtel को आमने सामने की टक्कर