आजकल आधार कार्ड की अनिवार्यता किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में कई ऐसे लोग है जिनके आधार कार्ड पर पुराना मोबाइल नंबर, एड्रैस है. जिसे वो अपडेट करना चाहते हैं पर भागदौड़ करना नहीं चाहते. तो चलिए हम आपकी परेशानी दूर कर देते है और आपको बताते है आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और एड्रैस बदलने का ऑनलाइन तरीका.
इसके लिए सबसे पहले आप resident.uidai.gov.in कि वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको आधार अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा, पेज के निचले हिस्से में आपको अपडेट आधार डिटेल्स ऑनलाइन लिखा दिखेगा, जिसपर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें click here का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें. यहां एक एड भी दिखेगा, जिसे इग्नोर करें.
इसके बाद एक बार फिर नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और टेक्ट वेरिफिकेशन के बाद send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा. मोबाइल पर आए OTP को क्लिक कर लॉगइन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और इमेल आईडी बदलने के आप्शन आएंगे. आपको जो अपडेट करना है, उसे सेलेक्ट कर सबमिट कर दें.
फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना नंबर, पता या इमेल आईडी अपडेट कर सबमिट कर दें फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दे. हां याद रखें कि आपका नया नंबर या पता तभी चेंज होगा जब एक मोबाइल नंबर पहले से ही आधार से लिंक हो.