एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे में बिना Google Drive के कैसे ट्रांसफर करें WhatsApp Data, देखें पूरा प्रोसेस

एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे में बिना Google Drive के कैसे ट्रांसफर करें WhatsApp Data, देखें पूरा प्रोसेस
HIGHLIGHTS

व्हाट्सएप ने हाल ही में इन्स्टेन्ट मैसेजिंग ऐप में एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर जोड़ा है जो आपके Google ड्राइव और आईक्लाउड बैकअप को भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने की अनुमति देता है।

हालाँकि, आप अभी भी अपने व्हाट्सएप डेटा का बैकअप ले सकते हैं और यहां तक कि इसे पूरी तरह से ऑफलाइन तरीकों से दूसरे फोन में ट्रांसफर भी कर सकते हैं

आइए जानते हैं कि आखिर आप कैसे एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन में बिना गूगल ड्राइव के कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं WhatsApp का सारा डेटा!

व्हाट्सएप ने हाल ही में इन्स्टेन्ट मैसेजिंग ऐप में एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर जोड़ा है जो आपके Google ड्राइव और आईक्लाउड बैकअप को भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने की अनुमति देता है। इसके मध्यम से Whatsapp पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है। हालाँकि, आप अभी भी अपने व्हाट्सएप डेटा का बैकअप ले सकते हैं और यहां तक कि इसे पूरी तरह से ऑफलाइन तरीकों से दूसरे फोन में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आपको बस RAR जैसा फाइल कंप्रेशन ऐप चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर आप कैसे एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन में बिना गूगल ड्राइव के कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं WhatsApp का सारा डेटा!  इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस मेथड के माध्यम से आप अपनी फाइल्स आदि का ऑफलाइन बैकअप ले सकते हैं, इसके अलावा अपने डेटा को एक सिम्पल फ़ोल्डर में रख सकते हैं, इसके बाद आप इस फ़ोल्डर को बड़ी ही आसानी से अपने दूसरे एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह तरीका उस समय ज्यादा कारगर साबित होता है, जब आप कहीं दूर होते हैं, इसके अलावा आपके पासपास कोई वाई-फ़ाई कनेक्शन भी नहीं होता है। आइए अब जानते है कि आखिर आप इस तरीके को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Whatsapp पर लोकल बैकअप तैयार करें

इसके लिए आपको WhatsApp को ओपन करना है, अब आपको तीन डॉटस यानि मेनू पर क्लिक करना है, और सेटिंग पर जाना है, इसके अलावा आपको चैट पर जाकर चैट बैकअप पर जाना है। यहाँ आपको बैकअप पर टाइप करना है। जैसे ही एक लोकल बैकअप तैयार हो जाता है, आप बड़ी ही आसानी से Google Drive को इग्नोर कर सकते हैं। अब आपके पास आपके फोन पर ही WhatsApp Data का एक लोकल बैकअप है। अब जब आपके फोन में यह लोकल बैकअप तैयार हो जाता है, तो आप अपने पुराने फोन से WhatsApp को हटा सकते हैं।  यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

अब RAR या ऐसे ही किसी ऐप को इंस्टॉल करें

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, यहाँ से RAR App को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है। इसके बाद आपको इस ऐप को सेटअप करना है। इसके बाद आपको अपने पूरे डेटा को कम्प्रेस करना है और इसे एक सिंगल फाइल में ले जाना है। हालांकि आप अपनी पसंद के किसी अन्य ऐप से भी ऐसा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी

अपने WhatsApp Data को कम्प्रेस करें

RAR ऐप के अंदर आप अपने फोन की इन्टर्नल स्टॉरिज को भी देख सकते हैं। अब आपको ऐप के अंदर ही एंड्रॉयड/मीडिया पर जाना है, और कॉम.व्हाट्सप्प फ़ोल्डर पर जाएँ। यहाँ आपको कॉम.व्हाट्सप्प फ़ोल्डर का चुनाव करके टिक करना है, और आपको ऐड आर्काइव बटन पर जो आपको टॉप पर नजर आ रहा है क्लिक करना है। अब पूरा फ़ोल्डर ही .Rar File में बदल जाने वाला है। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन

ध्यान दें कि आपके संपूर्ण व्हाट्सएप डेटा को कम्प्रेस करना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है और इसमें कुछ समय लग सकता है। आप इसके बजाय आप इसे एक .zip फ़ाइल बनाना भी चुन सकते हैं। फूल फ़ोल्डर को .zip फ़ाइल या .rar फ़ाइल में बनाने का एकमात्र बिंदु पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया को कम बोरिंग बनाना है। अब आप इस फाइल का इस्तेमाल करके अपने नए फोन ने दायरे डेटा को ले जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

अपने नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करें

अब आपको अपने नए फोन में WhatsApp को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है, इसके बाद कुछ आगे जाने पर आपको Google Drive के बैकअप को कैन्सल करके लोकल ऐप के बैकअप को चुनना है। आप बड़ी ही आसानी से अपने नए फोन में ऑफलाइन तरीके से अपने सारे डेटा को इसी प्रकार ला सकते हैं, आपको नए फोन में इसी फाइल को जो हुमने अभी कम्प्रेस करके बनाई थी, बस इस्तेमाल करना है, और आपको आपका सारा डेटा यहाँ आपके नए फोन में मिल जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo