जब हम नया (New) फोन (Phone) खरीदते हैं तो सबसे पहले हम अपने पुराने (Old) फोन (Phone) से डाटा (Data) ट्रांसफर (Transfer) करते हैं। बहुत से लोग पुराने (Old) फोन (Phone) का सारा डेटा (Data) जैसे कॉन्टैक्ट (Contact), फोटो (Photo), वीडियो (Video) को नए (New) फोन (Phone) में ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए पसीना बहाते हैं। आज हम आपको इस समस्या को दूर करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे। ये पुराने (Old) फोन (Phone) से डेटा (Data) ट्रांसफर (Transfer) करना आसान बनाते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सभी तरीकों पर…
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
बता दें कि एक फोन (Phone) से दूसरे फोन (Phone) में डेटा (Data) ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन (Phone) के सभी डेटा (Data) को गूगल अकाउंट (Account) (Google Account) में सिंक (Sync) करना होगा। इसका फायदा यह है कि जब भी आप कोई नया (New) फोन (Phone) एक्सेस करते हैं, तो गूगल अकाउंट (Account) (Google Account) से सिंक (Sync) किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स (Contacts) नए (New) फोन (Phone) में ट्रांसफर (Transfer) हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट (Chat) ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) की सेटिंग्स में जाएं और चैट (Chat) बैकअप (backup) लें। यदि आपकी चैट (Chat) का बैकअप (backup) लिया जाता है, तो नए (New) फोन (Phone) को व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर देने से सभी चैट (Chat) और डेटा (Data) ट्रांसफर (Transfer) आसान हो जाएगा। इसके अलावा, मेमोरी (memory) कार्ड (Card) से नए (New) फोन (Phone) में डेटा (Data) लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
पुराने (Old) फोन (Phone) से फोटो (Photo) और वीडियो (Video) ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए सबसे पहले आपको सभी डेटा (Data) का बैकअप (backup) लेना होगा। अब जब आप अपने Google Account को नए (New) फ़ोन से सिंक (Sync) करते हैं, तो आपको अपने पुराने (Old) फ़ोन की सभी फ़ोटो और वीडियो (Video) मिल जाएंगे। फोन (Phone) के मेमोरी (memory) कार्ड (Card) के जरिए मीडिया फाइल्स, ऑडियो और वीडियो (Video) को भी नए (New) फोन (Phone) में ट्रांसफर (Transfer) किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
यदि आपके फ़ोन के Contact Number सिम (SIM) कार्ड (Card) में सहेजे गए हैं, तो इसे सिम (SIM) कार्ड (Card) से भी ट्रांसफर (Transfer) किया जा सकता है। हालांकि, बता दें कि सिम (SIM) कार्ड (Card) में सिर्फ 250 कॉन्टैक्ट्स (Contacts) ही सेव किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन (Phone) का कॉन्टैक्ट (Contact) एप ओपन करना होगा, फिर क्लिक ऑन मेन्यू ऑप्शन (Option) में जाना होगा, यहां आपको मैनेज> इंपोर्ट (Import)/एक्सपोर्ट (Export) ऑप्शन (Option) को चुनना होगा। कुछ फोन (Phone) में सीधे इंपोर्ट (Import) या एक्सपोर्ट (Export) विकल्प होते हैं। पॉप-अप विंडो में, सिम (SIM) कार्ड (Card) में निर्यात का चयन करें। यह आपके संपर्कों को सिम (SIM) कार्ड (Card) में स्थानांतरित (Transfer) कर देगा।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस