पुराने एंड्राइड फोन से नए स्मार्टफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें, देखें सबसे सरल तरीका

Updated on 24-Aug-2021
HIGHLIGHTS

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग में जाएं और चैट का बैकअप लें

एक फोन से दूसरे फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए, आपको फोन से सभी डेटा को गूगल अकाउंट में सिंक करना होगा

पुराने फ़ोन से फ़ोटो और वीडियो ट्रांसफर करने के लिए, आपको सबसे पहले सभी डेटा का बैकअप लेना होगा

जब हम नया फोन खरीदते हैं तो सबसे पहले हम पुराने फोन से डाटा ट्रांसफर करते हैं। पुराने फोन का सारा डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो को नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए कई लोगों को पसीना आता है। आज इस खबर में हम आपको इस समस्या को दूर करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे। ये पुराने फोन से डेटा ट्रांसफर करना आसान बनाते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सभी तरीकों पर… इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Google account से ट्रांसफर (Google Account Data Transfer)

मान लीजिए कि एक फोन से दूसरे फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के सभी डेटा को गूगल अकाउंट में सिंक करना होगा। इसका फायदा यह है कि जब भी आप नया फोन एक्सेस करेंगे तो गूगल अकाउंट से सिंक किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगे। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर (WhatsApp Chat Transfer)

व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट में सेटिंग्स में जाएं और चैट बैकअप लें। यदि आपकी चैट का बैकअप लिया जाता है, तो नए फोन को व्हाट्सएप नंबर देने से सभी चैट और डेटा ट्रांसफर आसान हो जाएगा। साथ ही नए फोन में मेमोरी कार्ड से डाटा भी लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

फोटो-वीडियो ट्रांसफर (Photo-Video Transfer)

पुराने फोन से फोटो और वीडियो ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको सभी डेटा का बैकअप लेना होगा। अब जब आप अपने Google Account को नए फ़ोन से सिंक करते हैं, तो आपको अपने पुराने फ़ोन की सभी फ़ोटो और वीडियो मिल जाएंगे। फोन के मेमोरी कार्ड के जरिए मीडिया फाइल्स, ऑडियो और वीडियो को भी नए फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

सिम कार्ड से कॉन्टेक्ट ट्रांसफर (Sim Card Contact Transfer)

अगर आपके फोन का कॉन्टैक्ट सिम कार्ड में सेव है तो इसे सिम कार्ड से भी ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, बता दें कि सिम कार्ड में सिर्फ 250 कॉन्टैक्ट्स ही सेव किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन का कॉन्टैक्ट एप ओपन करना है, फिर क्लिक ऑन मेन्यू ऑप्शन में जाना है, यहां आपको मैनेज> इंपोर्ट/एक्सपोर्ट ऑप्शन को चुनना है। कुछ फोन में सीधे आयात या निर्यात विकल्प होते हैं। पॉप-अप विंडो में, सिम कार्ड में निर्यात का चयन करें। यह आपके संपर्कों को सिम कार्ड में स्थानांतरित कर देगा। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :