अब Contacs Sync वाला ऑप्शन ON करना है ज़रूरी
Contact Syncing से गूगल क्लाउड में सेव होते हैं कॉन्टेक्ट्स
अगर आपने भी हाल ही में अपना फ़ोन बदला है और चाहते हैं कि आपके सारे कॉन्टेक्ट्स पुराने एंड्राइड फ़ोन से नए एंड्राइड फ़ोन में आ जाएँ, तो आज हम आपको इसी के बारे मं बताने जा रहे हैं। हम आपके लिए बहुत ही आसान तरीका लेकर आएं हैं जिससे आप अपने कॉन्टेक्ट्स वापस नए android smartphone में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस तरह Android से नए Android smartphone में ट्रांसफर करें अपने Contacts
- अपने पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की Settings पर जाए
- Settings में जाने के बाद आपको Accounts ऑप्शन नज़र आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- अब यहाँ अपने Google अकाउंट पर जाएँ और क्लिक करें
- Google अकाउंट पर क्लिक करने के बाद Account Sync पर जाएं
- Account Sync में एंटर करने के बाद अब Contacs Sync वाला ऑप्शन ON करें
- अब टॉप पर दायीं ओर दिए तीन डॉट वाले ऑप्शन बटन पर क्लिक करें और फिर Sync पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सभी Contacts गूगल के सर्वर पर Sync यानी अपलोड हो जाएंग
- अब अपने नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन की Settings में जाकर Account ऑप्शन पर क्लिक करें
- Add Account पर जाएँ और Google का अकाउंट जोड़ें ( पुराने स्मार्टफोन वाले Google अकाउंट से ही लॉग-इन करना होगा)
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि अगर आपने अपने गूगल अकाउंट पर Contact Syncing यानी कॉन्टेक्ट्स का गूगल क्लाउड में सेव होने के आप्शन को आपने ON किया हुआ है तो आपके Contacts अपने आप गूगल के सर्वर पर समय-समय पर save होते रहते हैं। ऐसे में यह अच्छा होगा कि आप Contact Syncing को ON ही रखें। इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपको नए स्मार्टफोन में भी अपने पुराने स्मार्टफोन वाले Google अकाउंट से ही लॉग-इन करना होगा और जैसे ही आप login करते ही आपके सभी Contacts नए फोन में Sync हो जाएंगे।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!