कैसे अपने Airtel Postpaid Number को Airtel Prepaid Number में करें स्विच, ये रहा एक मिनट वाला ट्रिक
अगर आप एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड (Airtel Postpaid) से एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Airtel Prepaid) में स्विच करना चाहते हैं तो ये रही ट्रिक
एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड (Airtel Postpaid) से प्रीपेड में कैसे जाएँ
कैसे एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड (Airtel Postpaid) से एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Airtel Prepaid) में ट्रांसफर करें बैलेंस
हम जानते हैं कि एयरटेल (Airtel) (Airtel) देश में एक बड़ी कंपनी है, और दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी है, ऐसा कोई ही जन होगा जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करता हो और Airtel के बारे में न जानता हो। इसके अलावा एयरटेल (Airtel) एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) है जो आपको अन्य सभी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) जैसे Reliance Jio, Vi, BSNL और अन्य की तरह ही प्रीपेड (Prepaid Plans) और पोस्टपेड (Postpaid Plans) सेवाएं प्रदान करता है। हालाँकि आपको बता देते है कि एयरटेल (Airtel) (Airtel) के पास वह भी सेवायें कम कीमत में मौजूद या उपलब्ध हैं जो आपको फ्री कॉलिंग, SMS और डेटा के अलावा अन्य बहुत कुछ ऑफर करती हैं। इसे भी पढ़ें: Amazons Great Freedom Festival सेल में Tecno Pova 2 को खरीदें तगड़े डिस्काउंट में
हालाँकि एक ओर ऐसा भी होता है कि आप Airtel Postpaid सेवा को इस्तेमाल कर रहे हैं तो जाहिर है कि आपको फायदे तो ज्यादा मिलते हैं लेकिन आपको हर महीने इसका बिल भरना ही भरना होता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी सेवाएं बंद हो जाती हैं, लेकिन इसके अलावा अगर आप एयरटेल (Airtel) के प्रीपेड यूजर हैं तो इसके लिए आपको कुछ सहूलियत मिल जाती है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale में बेहद सस्ते में मिल रहे हैं ये टेलिविजन, जानें क्या है आज की खास डील्स
असल में प्रीपेड यूजर्स किसी भी सेवा के लिए पहले ही पैसे दे देते हैं और उन्हें जितना समय मिलता है उतना ही सेवाओं का इस्तेमाल भी करते हैं। एक तौर पर देखा जाए तो प्रीपेड सेवा का लाभ लेना पोस्टपेड से आसान कहा जा सकता है, लेकिन जो लोग अपने नंबर पर ज्यादा सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं उन्हें पोस्टपेड प्लान्स ही लेने चाहिए, लेकिन कोरोनावायरस के कारण किसी भी प्रकार से वित्तीय समस्या में ए लोग अगर अपने पोस्टपेड एयरटेल (Airtel) नंबर को प्रीपेड एयरटेल (Airtel) में ले जाना चाहते हैं तो आपको हम आप बेहद ही आसान से स्टेप्स बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कि आपको क्या करना होगा। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: सेल का पहला दिन और स्मार्टफोंस पर धांसू डिस्काउंट
अगर आप अपना एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड (Airtel Postpaid) कनेक्शन एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Airtel Prepaid) में ले जाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है, असल में आपको बस अपने नजदीकी एयरटेल (Airtel) स्टोर पर जाना है, और उन्हें इस बारे में जानकारी देनी है। इसके बाद आपसे यहाँ एक माइग्रेशन फॉर्म भरने को कहा जाने वाला है। इस फॉर्म को आप जरुरी दस्तावेजों को साथ में लगाकर वहीँ पर जमा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: देश के नेताओं की जासूसी करने वाले Pegasus से कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं हुआ संक्रमित, जानें यहाँ
इसके बाद अगर आपके पोस्टपेड के कुछ बकाया हैं तो आपको उन्हें देकर उसे क्लियर कर देना है। अब इसके बाद आपको एक OTP मिलने वाला है, जो वेरिफिकेशन के लिए आपको भेजा जाने वाला है। इसके बाद आपको प्रीपेड कनेक्शन मात्र 2 घंटे के समय में ही चालू हो जाने वाला है। हालाँकि आपको अपने पहले FRC को भी इसी स्टोर से लाना होगा, तभी आपका एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Airtel Prepaid) नंबर या कनेक्शन काम करने वाला है ऐसा भी कह सकते है कि एक्टिवेट होने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स
कैसे अपने बैलेंस को एयरटेल (Airtel) पोस्टपेड (Airtel Postpaid) से प्रीपेड में ट्रांसफर करें
- सबसे पहले आपको अपने एयरटेल (Airtel) नंबर से एयरटेल (Airtel) USSD code *141# को बैलेंस ट्रांसफर के लिए डायल करना है
- अब आपको यहाँ एक मेनू नजर आने वाला है, जो आपको बहुत कुछ दिखाने वाला है। यहाँ आपको शेयर टॉकटाइम को 1 प्रेस करके चुनना है, इस मैसेज को आपको वापिस भेज देना है।बस इतना मात्र करने से ही आपका पोस्टपेड बैलेंस प्रीपेड में चला जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile