एप्पल के लेटेस्ट और चर्चित फोन iPhone X में होम बटन नहीं है, जिससे एप्पल के कई चाहनेवालों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि हम बटन के इस्तेमाल की आदत हो जाने के बाद ज्यादातर यूजर्स को iPhone X इस्तेमाल करने में दिक्कत महसूस हो सकती है. लेकिन आप होम बटन के बिना भी इस फोन पर भी वैसे ही काम कर सकते हैं, जैसे आप करते आ रहे हैं. हम यहां ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आपको iPhone X में होम बटन की कमी महसूस नहीं होगी.
होम बटन का ना होना मतलब टच आईडी का भी नहीं होना. लेकिन राहत की बात है कि इस फोन में फेस आईडी अच्छे से काम करता है और ये काफी फास्ट भी है. फोन को अनलॉक करने के लिये फोन में देखें और उसके बाद स्वाइप करें.
इस फोन में होम बटन को स्वाइप-अप का रूप दे दिया गया है. स्वाइप-अप कर के आप होम स्क्रीन पर पहुंच सकते हैं. iPhone X में होम बटन स्वाइप अप है तो कंट्रोल सेंटर स्वाइप डाउन है. डिवाइस के टॉप राइट कॉर्नर से स्वाइप डाउन करने पर कंट्रोल सेंटर खुलता है.
iPhone X में ऐप खोलने और स्विच करने के लिये आप पहले स्वाइप-अप करें लेकिन ऊंगली को नीचे रखें. ऐप को बंद करने के लिये ऐप पर टैप कर होल्ड करें, जिसके बाद माइनस साइन के साथ रेड सर्किल दिखेगा, जिस पर आपको टैप कर ऐप बंद करना होगा.
दूसरे आईफोन्स में होम बटन पर लॉन्ग प्रेस कर आप सिरी को ओपन कर सकते थे लेकिन iPhone X में आप ‘हे सिरी’ कह कर भी इसे ओपन कर सकते हैं या राइट साइड में मौजूद बटन को प्रेस कर होल्ड करने पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
एप्पल पे का इस्तेमाल करने के लिये भी आपको साइड बटन पर डबल क्लिक करना होगा, जिसके बाद वॉलेट खुल जाएगा. फिर फेस आईडी से अनलॉक कर पेमेंट करें. iPhone X में स्क्रीनशॉट लेने के लिये आपको टॉप वॉल्यूम बटन और राइट साइड बटन को एक साथ होल्ड करना होगा. वहीं iPhone X को पावर ऑफ करने के लिये आपको बॉटम वॉल्यूम बटन और राइट साइड बटन को होल्ड करना होगा.