अक्सर स्मार्टफोन पर नेट सर्फिंग के दौरान कुछ ऐसे पेज या आर्टिकल आते हैं, जिसे हम पढ़ना चाहते हैं पर उस वक्त आपके पास पढ़ने का वक्त नहीं होता. ऐसे में आप चाहते है कि काश उस पेज को ऑफलाइन सेव कर पाएं और बाद में पढ़ें. तो आपकी चाहत हकीकत में बदलने वाली है क्योंकि Google ने हाल ही में क्रोम वेब ब्राउज़र में ऑफ़लाइन मोड जोड़ा है. अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
इस फीचर के जरिए वेबपेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव हो जाता है. इसी तरह की सुविधा मोज़िला ब्राउज़र, ओपेरा एंड ओपेरा मिनी ब्राउज़र पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा पॉकेट, इंस्टापेपर और पेपरस्पैन जैसी सेवाएं हैं, जिसके इस्तेमाल से आप ऑफलाइन वेब पेज सेव कर सकते हैं.
Google ने ऑफ़लाइन वेब पेज को देखना या पढ़ना काफी आसान बना दिया है. इसके लिए किसी भी वेब पेज को खोलें, जिसे आप ऑफलाइन सेव करना चाहते हैं. इसके दाईं ओर 3 बिंदु पर क्लिक करें फिर डाउनलोड आइकन पर टैप करें. यह वेब पेज को डाउनलोड करेगा और इसे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव कर देगा.
Android में क्रोम पर सेव किए गए वेब पेजों को ओपन करने के लिए ऊपर बाईं ओर तीन बिंदुओं पर टैप करें, और डाउनलोड पर टैप करें, जिसके बाद 'ऑफ़लाइन' पेज पढ़ने वाला एक छोटा आइकन दिखेगा, जिसपर क्लिक कर आप आसानी से पेज पढ़ सकते हैं. आप ऑफ़लाइन देखने के लिए वेब पेज को पीडीएफ के रूप में भी सेव कर सकते हैं. अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
ऑफलाइमन वेबपेज सेव करने के लिए आप पॉकेट सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर से पॉकेट ऐप डाउनलोड करें और साइन-अप कर अकाउंट बनाएं. इसके बाद गूगल क्रोम या मोजिला पर वेब पेज खोलें. इसके बाद 3 डॉट्स पर टैप करें फिर शेयर पर क्लिक करें. इसके बाद पॉकेट पर क्लिक करें और वेब पेज आपके अकाउंट में सेव हो जाएगा. आप ब्राउसर पर भी getpocket.com विजिट कर सकते हैं.