आजकल ज्यादातर लोग फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स का खूब इस्तेमाल करते हैं. खासकर युवा अपने दोस्तों और परिजनों से बात करने के लिये फोन से ज्यादा फेसबुक और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपके मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म होना लाजिमी है.
लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनको अपना कर आप अपने मोबाइल का डाटा बचा सकते हैं, यानि पहले की तुलना में आपका मोबाइल डाटा कम खर्च होगा. तो चलिये जानें कि हम कैसे अपने मोबाइल डाटा की बचत कर सकते हैं.
सबसे पहले हम फेसबुक की बात करते हैं, पिछले कई सालों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और अभी भी ये एक लोकप्रिय सोशल साइट है. फेसबुक पर कुछ लोग घंटों समय बिताते हैं, ऐसे में मोबाइल डाटा भी जल्दी खत्म होता है. तो मोबाइल डाटा बचाने के लिये आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.
आप फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले का ऑप्शन बंद कर दें, क्योंकि इससे काफी डाटा खर्च होता है. ऐसा करने के लिये आप सेटिंग में जाएं, जहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको वीडियो ऑटो प्ले का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन में या तो आप केवल वाई-फाई को सेलेक्ट करें या फिर इसे ऑफ कर दें. ऐसा करने से निश्चित ही आपका डाटा कम खर्च होगा.
इन दिनों व्हाट्सऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर ऐप है. कई लोग पूरे दिन व्हाट्सऐप पर एक्टिव रहते हैं, तो डाटा खत्म होना आम बात है. व्हाट्सऐप सेटिंग में भी हम कुछ बदलाव कर के डाटा की खपत को कम कर सकते हैं. सबसे पहले आप सेटिंग में जाएं फिर डाटा यूसेज के ऑप्शन पर टैप करें और लो डाटा यूसेज को ऑन कर दें.
साथ ही व्हाट्सऐप में आप ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद कर के भी डाटा बचा सकते हैं. इसे बंद करने के लिये भी आप सेटिंग में जाएं फिर डाटा यूज पर टैप करें, इसके बाद आपको ऑटो मीडिया डाउनलोड पर क्लिक करना होगा, जहां आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको वाई-फाई का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर जो भी इमेज या वीडियो आएंगे वो ऑटोमैटिक डाउनलोड नहीं होंगे.
आपके पास कंट्रोल होगा कि आप किस इमेज या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं और किसे नहीं. यानि अब वो ही डाउनलोड होगा,जो आप चाहते हैं और आपके मोबाइल डाटा की बचत होगी.