ऐसे बचाएँ हैकर्स से अपना फेसबुक एकाउंट

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिनके द्वारा आप अपना एकाउंट सेफ रख सकते हैं.

सोशल साइट्स पर कई बार आपकी निजी जानकारी पर खतरा बना रहता है. कई बार लोगों के एकाउंट्स हैक करके उनका मिस यूज़ किया जाता है. अगर आपको भी डर है कि किसी ने आपका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया है तो हम यहाँ आपको तरीका बता रहे हैं जिससे आप इन हैकर्स से अपना एकाउंट सेफ रख सकते हैं. 

हम यहाँ आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिनके द्वारा आप अपना एकाउंट सेफ रख सकते हैं. 

सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर सेक्युरिटी के विकल्प को चुनें, यहाँ आपको वेयर यू आर लोग्ड इन का विकल्प दिखेगा उसे चुनें. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट शो होगी, जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि किस-किस डिवाइस में आपका अकाउंट लोग इन है, अगर आपको कोई ऐसा डिवाइस दिखाई देता है जो आप नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप एंड एक्टिविटी पर क्लिक करके इस सेशन को लोग आउट कर दें.

जैसे ही आप एंड एक्टिविटी पर क्लिक करेंगें, उसके तुरंत बाद अपना पासवर्ड चेंज कर दें. इसके बाद आप फेसबुक की हेल्प ले सकते हैं. फेसबुक हेल्प पेज पर जाएँ और इन स्टेप्स को फॉलो करें.

I think my account was hacked or someone is using it without my permission< secure it

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप फेसबुक के लॉग इन पेज पर पहुंचेंगे, यहाँ आपको कुछ स्टेप्स फेसबुक द्वारा कुछ स्टेप्स बताए जाएँगें जो आपको फॉलो करने होंगें. 

  • फेसबुक में कई सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं, इन्हें आप एक्टिवेट कर सकते हैं. अपने फेसबुक पेज पर ऊपर की ओर जो एरो है उस पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएँ.
  • अपने अकाउंट में लॉग इन एलर्ट्स को ऑन कर लीजिए, इससे जब भी आपका अकाउंट लॉग इन होगा आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगा. ऐसा करने से आप कोई बड़ा नुकसान होने से पहले ही हैकर से बाख सकते हैं.
  • इसके बाद लॉग इन अप्रूवल्स पर जाएँ और टू-फैक्टर ओथेंटिकेशन पर जाएँ, और सिक्योरिटी लिस्ट में से एक्स्ट्रा लेयर का विकल्प चुनें.
  • ऐप पासवर्ड पर जाएँ और फेसबुक पासवर्ड की बजाए अपने ऐप का युनीक पासवर्ड बनाएँ.
  • अब योर ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक करें और कुछ क्लोज़ फ्रेंड्स या फैमिली मेम्बेर्स को ऐड करें, ऐसा करने से अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो आप आसानी से इसे अनब्लॉक कर सकते हैं.

ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट हैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है और साथ ही इसे रिकवर करना काफी आसान हो जाता है. अब सिक्योरिटी के फाइनल लेयर के लिए नंबर्स, लेटर्स और सिम्बल्स को मिलकर पासवर्ड तैयार कीजिए. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :