नहीं काम कर रहा Air Purifier? घर पर खुद से ही दूर करें दिक्कत, मिनटों में हो जाएगा काम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ती जहरीली हवा को देखते हुए कहा जा सकता है Air Purifier एक जरूरी डिवाइस बन चुका है. इसके बिना आपके घर की हवा साफ नहीं रह सकती है. यानी इनडोर हवा को साफ रखने के लिए आप एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, समय के साथ दूसरे डिवाइस की तरह इसमें भी दिक्कत आ सकती है.
कई दिक्कतों को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और मैकेनिक का खर्चा भी बच जाएगा. हालांकि, दिक्कत ज्यादा होने की स्थिति में आपको इसके एक्सपर्ट को बुलाकर अपने एयर प्यूरीफायर को ठीक करवाना होगा. यहां पर आपको एयर प्यूरीफायर में आने वाली कुछ कॉमन दिक्कतें और उसको खुद से ठीक करने का तरीका बता रहे हैं.
इन दिक्कतों को करें चेक और दूर करें समस्या
अगर आपका एयर प्यूरीफायर ऑन नहीं हो रहा है तो आपको सबसे पहले इसके बिजली सप्लाई को चेक करना चाहिए. सुनिश्चित करें कि एयर प्यूरीफायर ठीक से प्लग इन है और बिजली मिल रही है. पावर कॉर्ड और आउटलेट में किसी भी दिक्कत की जांच करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा JioHotstar डोमेन, मुकेश अंबानी से कर दी ये डिमांड, क्या पूरा होगा सपना?
कई बार गंदे फिल्टर की वजह एयर प्यूरीफायर में दिक्कत आ जाती है. इससे इसकी कार्यक्षमता में दिक्कत आने लगती है. आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर के निर्देश के अनुसार इसके गंदे फिल्टर को साफ कर दें या बदल दें. इसके अलावा आप एयर इनटेक और एग्जॉस्ट वेंट में किसी भी जमे धूल या मलबे को जरूर हटा दें.
एयर प्यूरीफायर का फैन नहीं काम कर रहा है या उससे अजीब आवाज आ रही है तो आपको इसके फैन और मोटर को जांचने की जरूर है. फैन के ब्लेड की जांच करें. जरूरत होने पर इसको लुब्रिकेट करें या बदल दें.
कई एयर प्यूरीफायर में एक रीसेट बटन या फंक्शन होता है. अगर एयर प्यूरीफायर में कोई बदलाव आपको नजर आता है तो इसको प्रेस करके डिवाइस को रीसेट जरूर कर लें. प्यूरीफायर के हाउसिंग में भी धूल और गंदगी से इसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. आप इसे मुलायम कपड़े या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं.
फिर भी ठीक ना होने पर क्या करें?
इसके बाद भी एयर प्यूरीफायर ठीक नहीं हो रहा है तो आपको इसे ठीक करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाना होगा. अब कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी एक्सपर्ट को से बात करके उसके विजिट को शेड्यूल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए WhatsApp बैन! इस सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, जानें सबकुछ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile