GST क्या है? GST India के लिए नए यूजर ऑनलाइन कैसे करें रजिस्ट्रेशन

GST क्या है? GST India के लिए नए यूजर ऑनलाइन कैसे करें रजिस्ट्रेशन
HIGHLIGHTS

अगर आपका सालाना टर्नओवर Rs 20 लाख है

इसका मतलब है कि आपको GST के रजिस्ट्रेशन करना होगा

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कैसे GST पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

अगर आपका सालाना टर्नओवर Rs 20 लाख है, हालाँकि कुछ मामलों में यह अमाउंट Rs 10 लाख है, इसका मतलब है कि आपको GST के रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कैसे जीएसटी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यहाँ हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप के माध्यम से यह जानकारी देने वाले हैं। 

GST क्या है?

अगर हम GST की फुल फॉर्म की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह ग्रॉस सर्विस टैक्स होता है, इसे राज्य और केंद्र सरकार को आपको अलग अलग देना होता है, आपने अगर अपने किसी टैक्स दिए गए बिल पर देखा होगा कि आपसे SGST और CGST दो तरह के अलग अलग टैक्स लिए जाते हैं, इसका मतलब है कि आपको केंद्र और राज्य सरकारों को अलग अलग टैक्स देना होता है। मान लीजिये कि आपसे 18 फीसदी कुल टैक्स लिया जा रहा है इसका मतलब है कि आपसे 9 फीसदी टैक्स राज्य सरकार ले रही है और 9 फीसदी टैक्स केंद्र सरकार ले रही है। अर्थात् यह कुलमिलकर 18 फीसदी बन जाता है। हालाँकि कई मामलों में राज्य और केंद्र सरकार की संख्या अलग अलग हो सकती है।

कैसे GST Portal पर करें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले GST पोर्टल पर जाना होगा, यहाँ आपको टैक्सपेएर्स के अंतर्गत रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपको पार्ट A में जाकर निम्न डिटेल्स को भरना होगा
  • नए रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद ड्राप डाउन में जाकर आयम ए टैक्सपेयर पर क्लिक करें
  • अब ड्राप डाउन में आपको अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने बिज़नेस और बिज़नेस के पैन नंबर को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को यहाँ भरना होगा, इसके बाद इन दोनों पर ही आपको एक OTP मिलने वाला है
  • इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंयहाँ आपको अपने मोबाइल फोन या ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा, हालाँकि अगर आपको OTP नहीं मिला है तो आप एक बार फिर से सेंड पर क्लिक कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको एक TRN नंबर प्राप्त होने वाला है, इसे हम टेम्पररी रेफरेंस नंबर कह सकते हैं, इस नंबर को आपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाने वाला है
  • इस नंबर को आपको कहीं पर लिख लेना है
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से GST Portal पर जाना होगा, और एक बार फिर से रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ अब आपको TRN नंबर को सेलेक्ट करना होगा, यहाँ आपको प्राप्त हुए TRN नंबर को दर्ज करना होगा, और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से एक OTP मिलने वाला है, यह आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर मिलने वाला है, इसे आपको यहाँ दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करना है
  • अब आप यहाँ देख सकते हैं कि आपके डिटेल्स आपको यहाँ नजर आ जाने वाले हैं, इसके बाद आपको एडिट पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपसे कुछ जरुरी दस्तावेजों के बारे में पूछा जाने वाला है, यह सभी कुछ पार्ट B में आने वाला है, अभी तक हम पार्ट A में थे लेकिन अब हम पार्ट B में आ चुके हैं, यहाँ आपको 10 सेक्शन मिलने वाले हैं।

यहाँ कुछ दस्तावेजों की लिस्ट है, जो आपको यहाँ दिखाने होंगे। ऐसा भी कह सकते हैं कि GST रजिस्ट्रेशन के लिए यह दस्तावेज बहुत ही जरुरी हैं। इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होने वाली है। 

  • फोटोग्राफ
  • टैक्सपेयर का कोंस्टीट्यूशन 
  • बिज़नेस की जगह के प्रूफ
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • औथोराईजेशन फॉर्म 

जैसे ही आप सभी डिटेल्स को पूरी तरह से भर लें तो आपको बता देते हैं कि आपको वेरिफिकेशन पेज पर जाना होगा, इसके बाद आपको यहाँ डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा, निम्न तरीकों के माध्यम से एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।

  • कोई भी कंपनी इस एप्लीकेशन को DSC के माध्यम से सबमिट कर सकती है
  • ई-साइन के माध्यम से- इसके लिए आपको आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा
  • EVC के माध्यम से- इसके लिए आपको OTP अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलने वाला है

इन सब चीजों के पूरा हो जाने के बाद अआप्को अपने ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर यानी ARN मिलने वाला है। आप अपने ARN स्टेटस को GST पोर्टल पर जाकर बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ कदम अपनानें होंगे, जो अब आप आसानी से समझ ही चुके हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo