आप ऐसे बचा सकते हैं अपने फोन को फटने से

आप ऐसे बचा सकते हैं अपने फोन को फटने से
HIGHLIGHTS

किसी थर्ड-पार्टी चार्जर जो सर्टिफाइड नहीं हैं उसका इस्तेमाल न करें.

पिछले साल Xiaomi Redmi Note 4 के फोन फटने की खबर के बाद कई लोगों ने इसके लिए सावधानियाँ बरतनी शुरू कर दी थी. ऐसी ही कुछ बातों के बारे में हम आज बात कर रहे हैं जिनका ध्यान रख कर हम अपने फोन को फटने से बचा सकते हैं. 

किसी थर्ड-पार्टी चार्जर का उपयोग न करें.

किसी थर्ड-पार्टी चार्जर जो सर्टिफाइड नहीं हैं उनका इस्तेमाल न करें. कुछ पैसे बचने के लिए अगर हम सस्ता चार्जर खरीद रहे हैं तो वो हमें नुकसान ही देगा. 

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वैसा ही होगा जैसा उसमें मटेरियल इस्तेमाल किया गया है, अगर सस्ता और घटिया मटेरियल इस्तेमाल करके यह डिवाइसेज़ बनाए गए हैं तो वो आपको और आपके फोन को भी नुकसान दे सकते हैं. ऐसे हादसे ज़्यादा नहीं होते हैं, लेकिन जब होते हैं तो उन्हें हल्के में नहीं लिया जाता. 

फ़ोन को ज़्यादा चार्ज न करें

अगर आपका फोन 100% चार्ज नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि अब आप उसे चार्ज करने लगा दें, अगर यह 85% है या 60% है तो वो भी काफी है.

रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोना चाहिए, उसके बदले आप अपना फोन दिन में चार्ज कर सकते हैं. कई बार फोन चार्ज पर लगे हुए भी फट जाते हैं. 

ऐसे हादसों को बचने के लिए, हमेशा सर्टिफाइड पॉवर बैंक्स का ही इस्तेमाल करें, और ट्रैफिक सिग्नल्स पर जो लोग पॉवर बैंक बेचते हैं उनसे खरीदे गए पॉवर बैंक्स का इस्तेमाल न करें. 

अपने फ़ोन को सही तरीके से करें इस्तेमाल

अपने स्मार्टफोन पर बहुत ज़्यादा प्रेशर न दें. आजकल छोटे-छोटे काम भी स्मार्टफोन पर निर्भर हैं, अगर ऐसी कोई परेशानी होती है तो आपके सभी काम रुक जाते हैं. अगर आपको लगता है कि आपका फोन ज़्यादा हीट हो रहा है तो उसे कुछ समय के लिए स्विच ऑफ करके ऑन कर लीजिए. 

अपने चार्जिंग केबल का ज़्यादा इस्तेमाल न करें. 

एंड्राइड यूज़र्स को उनके चार्जर केबल आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं जिससे वो इसकी ज़्यादा क़दर नहीं करते हैं, जबकि एप्पल यूज़र्स अपने चार्जर्स और केबल्स का काफी ध्यान रखते हैं. लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि अगर आपके चार्जर केबल आपके फोन को अच्छा भी रख सकते हैं और ख़राब भी. 

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगें तो आपका फ़ोन (आशा करते हैं) नहीं फटेगा.

सोर्स

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo