क्या आप परेशान हैं अपना पासवर्ड चोरी हो जाने से? तो आपकी समस्या का हल हमारे पास है. इन टिप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.
अगर किसी वजह से आपको लगता है कि आपका पासवर्ड चोरी हो गया है, या गलती से आपने किसी को अपना पासवर्ड बता दिया है तो घबराइये नहीं! अब पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपके अकाउंट को नहीं खोल पायेगा. इस समस्या से बढ़ने के लिए आप लिये और गूगल के सभी एकाउंट्स को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने के लिये आप गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसन तरीका है जिसके माध्यम से इस तरह की समस्या से बच सकते हैं.
गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन लगाने के लिये कुछ आसानी स्टेप हैं, आप इनका इस्तेमाल करके अपने सभी एकाउंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं –
1. गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाएँ.
2. और फिर स्टार्ट सेट-अप पर क्लिक करें
3. यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा, उसे यहाँ दर्ज कर दें. इस मोबाइल नंबर पर एक सिक्योरिटी कोड भेजा जायेगा.
4. अब आप जिस रूप में कोड चाहते हैं, उस पर टिक करें, यानी टैक्स्ट मैसेज और वाइस कॉल.
5. इसके बाद सेंड कोड पर क्लिक करें.
6. इसपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर 6 अंको का एक कोड भेजा जायेगा.
7. इस कोड को यहाँ दर्ज कर करें और वेरीफाइ बटन पर क्लिक करें.
8. अब आप कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.
9. इसके बाद आपके एकाउन्ट पर २-स्टेप वेरिफिकेशन सेट हो जाएगा, और अगर आपको लगता है कि आपको इसकि जरुरत नहीं है तो आप टर्न ऑफ बटन पर क्लिक करके इसे बंद भी कर सकते हैं.
इसके बाद जब भी आप अपने किसी गूगल अकाउंट को ओपन करेंगे आपके मोबाइल पर एक मैसेज कोड आयेगा, सही कोड डालने के बाद ही आप अपने अकाउंट को ओपन कर पायेंगे, आपके लिए यह थोडा जटिल हो सकता है पर इसके बाद आपका अकाउंट सबसे अधिक सुरक्षित हो जाएगा आपके अलावा आपके अकाउंट को कोई नहीं खोल पायेगा.
इमेज सोर्स: हफपोस्ट
Agent 001
I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile