अगर आपने अब तक नहीं बनवाया है पैन कार्ड तो मात्र 110 रुपये में घर बैठे बनवाएं नया पैन कार्ड. आजकल पैन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। इनकम डिटेल के अलावा बड़ी खरीददारी के लिए भी पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं तो आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है, बल्कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवा सकते हैं और वो भी सिर्फ 110 रुपये में तो आइए जानते है कि ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या करें और कैसे 15 से 20 दिनों के अंदर बनवाएं पैन कार्ड।
ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NSDL के पोर्टल www.tin-nsdl.com पर Services के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद इस लिंग https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें। फिर यहां अपना पर्सनल डिटेल भरें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आईडी. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें। फिर फीस ऑनलाइन जमा करवा दें।
इसके अलावा ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने का एक दूसरा तरीका भी है। इसके लिए आप www.incometaxindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं। फिर लेफ्ट साइड में ऊपर दिए गए PAN ऑप्शन में जाकर Apply Online पर क्लिक करें। वहां NSDL या UTIITSL के जरिए फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इसमें फीस मात्र 96 रुपये लगेंगे। साइट से ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट हो जाने और एप्लिकेशन जमा हो जाने के बाद एकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट लें फिर उसपर अपना फोटो लगाएं और साइन करें। इसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर आपको कूरियर या स्पीड पोस्ट से NSDL/UTIITSL को भेजें। ये ध्यान रखें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट पहुंच जाना चाहिए।
अब बात करते हैं कि नया पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन–कौन से जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए। इसके लिए आपके पास आइडेंटी प्रूफ और एड्रैस प्रुफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी और हाल ही में लिए गए 2 कलर फोटो चाहिए। आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, 10th सर्टिफिकेट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री दे सकते हैं। अगर बच्चे का पैन बनवाना हो तो माता-पिता या गार्जियन की आइडेंटिटी प्रूफ का इस्तेमाल किया जा सकाता है।
एड्रेस प्रूफ के लिए आप फोन बिल, बैंक पासबुक, बिजली/पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट, एम्प्लॉयर सटिर्फिकेट, वोटर कार्ड या किराये की रसीद जमा कर सकते हैं। फॉर्म कंपलीट कर सबमिट करने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर आ जाएगा।
1 जुलाई 2017 से इंडिया में पैन कार्ड डिस्पैच करने की फीस 110 रुपए है। वहीं विदेश भेजने की फीस 1020 रुपए है। पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इश्यू करता है। एड्रेस बदलने या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी आपका पैन नंबर वही रहता है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन होना जरूरी होता है। साथ ही बैंकिग और कई तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए भी पैन अनिवार्य है।
ऐसे बदल सकते हैं पैन कार्ड में अपना नाम|
1. सबसे पहले NSDL PAN एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैकिंग पेज पर जाएँ।
2. अब आपको यहाँ अपने एप्लीकेशन टाइप को सेलेक्ट करना है- आपको यहाँ दर्ज करना होगा कि आपका PAN नया है, या आप इसे बदलने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
3. यहाँ आपको अब अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना होगा, यह आपको आपके ईमेल पर भी प्राप्त हो सकता है, साथ ही आपको कैफ़े वाला भी उपलब्ध करा सकते है, अगर आपने कैफ़े पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया है।
4. यहाँ दर्शाया गया Captcha कोड इंटर करें।
5. इसके बाद आपको इस सभी प्रक्रिया को पूरा होने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
यहाँ आपको ऐसा करते ही अपने PAN कार्ड एप्लीकेशन की जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाने वाले है। यहाँ आपको आपके PAN से जुड़ी हर जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाएगी।
1. यहाँ भी सबसे पहले आपको UTITSL की PAN कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस पेज पर जाना होगा।
2. अब आपको यहाँ अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना होगा, यह नंबर वही नंबर है जो NSDL में आपको ईमेल से मिला था, यहाँ भी आपको यह ईमेल के माध्यम से ही मिलेगा।
3. हलांकि इसके आलावा आप आने PAN नंबर को भी यहाँ दर्ज कर सकते हैं।
4. अब यहाँ दिखाए गये Captcha Code को इंटर करें।
5. इसके बाद इस सभी प्रक्रिया को ओने के बाद आपको इसे सबमिट करना होगा।
यहाँ इधर भी आपको अपने PAN से जुड़ी हर जानकारी मिल जाने वाली है। आपको इस साधारण से प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से PAN कार्ड एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस पता चल जाने वाला है और आपको मिलने में इसे ओर कितना समय लगेगा